जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय का तीसरा छात्र संघ चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है. इसके लिए विवि की अोर से होमवर्क किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह के बाद छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उक्त बातें कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कही. दरअसल, सोमवार को झारखंड छात्र मोरचा के बैनर तले छात्र नेताअों की एक टीम ने चाईबासा जाकर कुलपति से मुलाकात की. इसमें उन्होंने विवि के अंतर्गत आने वाली कई समस्याअों से अवगत कराया.
इसमें कॉलेजों में शौचालय, पानी की समुचित व्यवस्था समेत छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की. उनकी मांगों पर ही कुलपति ने कहा कि छात्र संघ चुनाव करवाने की दिशा में विवि के स्तर से प्रयास किया जा रहा है. झारखंड छात्र मोरचा के कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक अरुण मुर्मू के कहा कि अगर दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक छात्र संघ चुनाव नहीं होता है, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कुलपति के कक्ष को अनिश्चितकालीन बंद करने की चेतावनी दी. इस दौरान रजनी दास, राजा सिंह, पप्पू यादव, किशना, अंकित कुमार, राजेश और जोशन समेत कई अन्य छात्र नेता उपस्थित थे.