Advertisement
अच्छी क्वालिटी होने के बाद फैसला, टंगस्टन के लिए एनएमएल में लगेगा एक और प्लांट
जमशेदपुर: देश में टंगस्टन की जरूरत को देखते हुए राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) में एक और प्लांट लगाया जायेगा. इसके जरिये टंगस्टन का उत्पादन शुरू होगा. वर्तमान में जो उत्पादन हुआ है, वह काफी बेहतर रहा है. इसकी पुष्टि एनएमएल के वरिष्ठ साइंटिस्ट डॉ एके साहू ने की है. उन्होंने कहा कि उत्पादन से संबंधित […]
जमशेदपुर: देश में टंगस्टन की जरूरत को देखते हुए राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) में एक और प्लांट लगाया जायेगा. इसके जरिये टंगस्टन का उत्पादन शुरू होगा. वर्तमान में जो उत्पादन हुआ है, वह काफी बेहतर रहा है. इसकी पुष्टि एनएमएल के वरिष्ठ साइंटिस्ट डॉ एके साहू ने की है. उन्होंने कहा कि उत्पादन से संबंधित काम चल रहा है और एक्सपर्ट की देखरेख में बेहतर रिजल्ट भी आ रहे हैैं. इसकी टेस्टिंग में बेहतर रिजल्ट सामने आये हैं. इसकी सफलता के बाद हैदराबाद में जो प्लांट लगने वाला था, उसको जमशेदपुर के सीएसआइआर एनएमएल शिफ्ट कर दिया गया है.
नेशनल मेटालर्जिकल लेबोरेटरी की नीलडीह स्थित लेबोरेटरी में टंगस्टन का एक्सट्रेक्शन पायलट प्लांट शुरू किया गया था, जहां उत्पादन शुरू हो चुका है. टंगस्टन का उपयोग हथियारों के निर्माण और एयरो इंजन बनाने के अलावा औद्योगिक इकाइयों में किया जाता है. सेना के लिए हथियार तो देश में बनाये जाते है, लेकिन इसके लिए जरूरी कच्चे माल का आयात दूसरे देशों से किया जाता है. अकेले चीन से भारत प्रतिवर्ष करीब 1500 मीट्रिक टन हथियार निर्माण के लिए रॉ मेटेरियल आयात करता है. देश में पूर्णत: स्वदेशी हथियार बनाये जाने के लिए रॉ मटेरियल्स का उत्पादन भी देश में करने की दिशा में एनएमएल (सीएसआइआर) आगे आया है. पहले ही एनएमएल ने टंगस्टन कार्बाइड स्क्रैप रिसाइकलिंग तकनीक विकसित कर चुका है.
मात्र 0.02% टंगस्टन ही प्राप्त होता है
टंगस्टन निष्कर्षण (एक्सट्रेक्शन) की जो तकनीक है, उससे मात्र 0.02 प्रतिशत ही टंगस्टन प्राप्त हो पाता है. जमशेदपुर में शुरू किये इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य अधिक से अधिक टंगस्टन निष्कर्षण करना है. देश में हथियारों के निर्माण के लिए जरूरी टंगस्टन का उत्पादन भारत में ही शुरू किया गया है. एनएमएल के वैज्ञानिक सैन्य हथियारों की मारक क्षमता को और अधिक बढ़ाने का प्रयास कर रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement