जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मी की अगर सामान्य स्थिति में या काम के दौरान दुर्घटना में मौत होती है तो आश्रित परिवार को कुल मिला कर 30 लाख रुपये का सहयोग किया जायेगा. इसमें 24 लाख रुपये बाइ सिक्स कर्मी आपस में पांच-पांच सौ रुपये सहयोग कर जुटायेंगे. वहीं प्रबंधन की ओर से […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मी की अगर सामान्य स्थिति में या काम के दौरान दुर्घटना में मौत होती है तो आश्रित परिवार को कुल मिला कर 30 लाख रुपये का सहयोग किया जायेगा. इसमें 24 लाख रुपये बाइ सिक्स कर्मी आपस में पांच-पांच सौ रुपये सहयोग कर जुटायेंगे. वहीं प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को 20 माह का बेसिक, डीए और पीएफ की राशि मिला कर लगभग साढ़े छह लाख रुपये मिलते हैं.
उक्त निर्णय रविवार की शाम बाइ सिक्स कर्मियों की बैठक में लिया गया. टेल्को सबुज कल्याण संघ मैदान के समीप आयोजित बाइ सिक्स कर्मचारियों की बैठक की अध्यक्षता बंटी सिंह ने की. बंटी सिंह ने कहा कि मृतक बाइ सिक्स कर्मी के बच्चों को मैट्रिक तक पढ़ाई- लिखाई के लिए प्रबंधन के समक्ष मांग रखी जायेगी. बैठक में कंपनी के सभी विभाग के बाइ सिक्स कर्मचारी मौजूद थे. वर्तमान में टाटा मोटर्स कंपनी में लगभग 4800 बाइ सिक्स कर्मी हैं.
इलाज के लिए बनेगा कोष : गंभीर रूप से बीमार बाइ सिक्स कर्मी के इलाज के लिए एक कोष का गठन होगा. कोष में हर माह बाइ सिक्स कर्मी अपने वेतन से 30 रुपये का योगदान देंगे. ड्यूटी में कार्यरत किसी भी बाइ सिक्स कर्मी के गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर बाइ सिक्स कर्मी आपस में तय कर उनके इलाज के लिए ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद प्रदान करेंगे.
प्रबंधन के अधिकारियों को बाइ सिक्स करेंगे सम्मानित : बैठक में बाइ सिक्स कर्मियों ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने वाले टाटा मोटर्स प्रबंधन के अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया. बैठक में कहा गया कि कंपनी हित में सभी बाइ सिक्स कर्मी हमेशा प्रबंधन के साथ खड़ा रहेंगे. सम्मान तिथि और स्थान जल्द तय किये जायेंगे.
बैठक की मुख्य बातें
- आइटीआइ करने वाले बाइ सिक्स कर्मचारी के पुत्र- पुत्रियों को सीधे प्लांट ट्रेनिंग में रखा जाये
- इएसआइ से बाहर हो चुके बाइ सिक्स कर्मियों को टाटा मोटर्स अस्पताल या इंश्योरेंस बीमा तक इलाज की सुविधा मिले
- पूर्व प्लांट हेड बोरवंकर द्वारा तय फॉर्मूले के मुताबिक 5 साल नौकरी कर चुके बाइ सिक्स कर्मियों को कंपनी का क्वार्टर दिया जाये
- रात्रि ड्यूटी करने वाले बाइ सिक्स कर्मियों को नाइट अलाउंस मिले
- टेल्को को ऑपरेटिव सोसायटी में बाइ सिक्स कर्मियों को सदस्य बनाया जाये
- स्थायी कर्मी की तरह बाइ सिक्स के मेधावी पुत्र- पुत्रियों को स्कॉलरशिप दिया जाये