Advertisement
वेबसाइट से 101 कार्डधारियों के नाम गायब, रुका राशन
जमशेदपुर: साकची के एक राशन दुकान की सूची से 101 कार्डधारियों का नाम गायब है. 101 कार्डधारियों के अलावा शेष को खाद्यान्न व केरोसिन का आवंटन भी कर दिया गया है. इससे कार्डधारी के साथ डीलर भी परेशान है. मामला साकची (काशीडीह) श्याम सुंदर महेश्वरी पीडीएस दुकान का है. राशन दुकान में 175 कार्डधारी है. […]
जमशेदपुर: साकची के एक राशन दुकान की सूची से 101 कार्डधारियों का नाम गायब है. 101 कार्डधारियों के अलावा शेष को खाद्यान्न व केरोसिन का आवंटन भी कर दिया गया है. इससे कार्डधारी के साथ डीलर भी परेशान है.
मामला साकची (काशीडीह) श्याम सुंदर महेश्वरी पीडीएस दुकान का है. राशन दुकान में 175 कार्डधारी है. इस माह डीलर को काफी कम मात्रा में खाद्यान्न का आवंटन मिला. इससे परेशान डीलर ने विभागीय वेबसाइट पर इसकी जांच की तो पता चला कि दुकान में मात्र 74 कार्डधारियों का नाम ही दर्ज है और उसी यूनिट के मुताबिक खाद्यान्न का आवंटन हुआ है. वेबसाइट में 101 कार्डधारियों का जिक्र नहीं है. शिकायत करने पर हेल्पलाइन ने शीघ्र समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया.
राशन दुकानों के कार्डधारियों को काटकर किरोसिन ठेला हॉकर को दिया जा रहा है. हो सकता है उक्त दुकान का यूनिट काटा गया हो, इसकी जांच की जायेगी. ऐसी घटना अौर होने की संभवना है. एक माह में सिस्टम को ठीक कर लिया जायेगा.
बिंदेश्वरी तातमा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement