30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर शहर को मिलेगी 23 एंबुलेंस

जमशेदपुर: 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिले को 108 नंबर एंबुलेंस सेवा मिलने जा रही है. इस सेवा में 108 नंबर पर फोन करते ही 10 मिनट में ही एंबुलेंस उपलब्ध हो जायेगी. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कि ओर से दो चरणों में कुल 23 एंबुलेंस […]

जमशेदपुर: 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिले को 108 नंबर एंबुलेंस सेवा मिलने जा रही है. इस सेवा में 108 नंबर पर फोन करते ही 10 मिनट में ही एंबुलेंस उपलब्ध हो जायेगी.

सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कि ओर से दो चरणों में कुल 23 एंबुलेंस उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले चरण में 11 एसी एंबुलेंस आयेंगे. दूसरे चरण में जिला को 12 एडवांस लाइफ सपाेर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस मिलेंगे जो तत्काल सेवा में आ जायेंगे. 108 नंबर नि:शुल्क होगा. यह सेवा 24 घंटे व 365 दिन उपलब्ध रहेगी. मोबाइल अथवा लैंडलाइन से डायल कर इसका लाभ कोई भी उठा सकेगा.
जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस रहेगी. एंबुलेंस जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस रहेगी. एंबुलेंस वातानुकूलित होगी. गाड़ी में ड्राइवर के साथ पारामेडिकल स्टाफ, नर्स, दवा, जांच उपकरण, ऑक्सीजन, स्ट्रेचर, कुर्सी व प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. मरीज काे प्राथमिक इलाज के साथ तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. पहले चरण में जिला को 11 एसी एंबुलेंस मिलेंगी.
प्रथम चरण में 11 एंबुलेंस की तैनात
घाटशिला सब डिवीजनल हॉस्पिटल 1
सदर अस्पताल 1
एमजीएम अस्पताल 1
पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1
मुसाबनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1
डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1
धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1
चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1
बहरागोड़ा ट्रामा सेंटर 1
पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1
जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें