जमशेदपुर : कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में जल्द ही उच्च सुरक्षा मानक वाले एलएचबी (लिंक हॉफमेन बुश) कोच लगाये जायेंगे. ट्रेन में अभी आइसीएफ काेच है. एलएचबी कोच से यात्रियों को ट्रेन में झटका महसूस नहीं होगा. अभी एलएचबी कोच का प्रयोग राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, डबल डेकर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस […]
जमशेदपुर : कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में जल्द ही उच्च सुरक्षा मानक वाले एलएचबी (लिंक हॉफमेन बुश) कोच लगाये जायेंगे. ट्रेन में अभी आइसीएफ काेच है. एलएचबी कोच से यात्रियों को ट्रेन में झटका महसूस नहीं होगा. अभी एलएचबी कोच का प्रयोग राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, डबल डेकर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस में किया जा रहा है. उच्च स्तरीय तकनीक से लैस इस कोच में बेहतर शाक एक्जावर का उपयोग होता है
जिससे कम आवाज होती है और यात्रियों को झटकों का अहसास नहीं होता. वजन में हल्के कोच डिस्क ब्रेक के कारण कम समय व कम दूरी में बेहतर काम करते है. सीबीसी कपलिंग के कारण ये कोच दुर्घटना में भी नहीं टूटते और डिब्बे एक-दूसरे पर नहीं चढ़ते. कोच में कंट्रोल्ड डिस्चार्ज टायलेट सिस्टम ट्रेन के रुकते ही शौचालय के दरवाजों को बंद कर देती है. इस तरह शौचालय का इस्तेमाल स्टेशन पर नहीं हो सकता.
गोरखपुर में 15 से होगा एआइआरएफ का अधिवेशन : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) का तीन दिवसीय 93वां अधिवेशन गोरखपुर में 15 नवंबर से शुरू होगा. अधिवेशन में मुख्य अतिथि रेल मंत्री पीयूष गोयल व विशिष्ट अतिथि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भाग लेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के चक्रधरपुर मंडल से लगभग 50 प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने 13 नवंबर को टाटा से गोरखपुर रवाना होंगे. हावड़ा हटिया एक्सप्रेस में एक एसी कोच बुक कराया गया है.
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में स्वीकृति