जमशेदपुर : झारखंड सरकार की अोर से सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले मेधावी बच्चों के लिए आकांक्षा योजना का विस्तार किया गया है. पूर्व में सिर्फ 11 वीं क्लास के बच्चों को इस योजना के तहत मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवायी जाती थी, लेकिन अब 9 वीं के बच्चों को भी मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करवायी जायेगी. इसकी शुरुआत शनिवार से हुई. जमशेदपुर प्रखंड में पीपुल्स एकेडमी हाइ स्कूल को इसका केंद्र बनाया गया है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के बाद अंतिम रूप से कुल 46 बच्चों का चयन किया गया है. हालांकि करीब 5-6 बच्चे इसमें नियमित रूप से शामिल नहीं हो सकेंगे. यही कारण है कि 40 के स्थान पर 46 बच्चों का रिजल्ट जारी किया गया है.
सभी बच्चों के नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार प्रसाद सिंह थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल शनिवार व रविवार के दिन पिपुल्स एकेडमी स्कूल में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारी करवायी जायेगी. मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रदीप पांडेय व अन्य उपस्थित थे.