जमशेदपुर : बंगाल की खाड़ी में हवा के दबाव ने मौसम को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण पिछले तीन दिनों के दौरान तापमान में थोड़ी गिरावट आयी है. रविवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस कम 39.0 दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 02.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 26.4 रहा.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में प्रतिदिन इस तरह का दबाव उत्पन्न हो रहा है. अगले 24 से 48 घंटे तक इस तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इस दौरान भी आंशिक रूप से बादल, छाये रहेंगे, जिससे धुंधली धूप होगी. कुछेक क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.