जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च की सोमवार को व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग एवं एकाउंटिंग टीम द्वारा जांच की जायेगी. 15 अप्रैल को दिये गये ब्योरे के अनुसार प्रत्याशियों ने (15 अप्रैल तक) 1,12, 44, 880 रुपये खर्च किये.
इनमें से झामुमो, झाविमो एवं भाजपा के प्रत्याशियों ने 96, 58, 801 रुपये खर्च किये. रिपोर्ट के अनुसार झामुमो प्रत्याशी निरुप महंती ने 40, 21, 543, झाविमो प्रत्याशी डॉ अजय ने 38,96,773 एवं भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने 17,40,485 रुपये खर्च किये. इसमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा का खर्च नहीं जोड़ा गया था. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन से लेकर मतदान तक किये गये खर्च का ब्योरा कल प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ता द्वारा दिया जायेगा, जिसका शेडो रजिस्टर से मिलान किया जायेगा.