23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही जांच से बचा सकते हैं नवजात िशशु

जमशेदपुर : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने आयी कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने भी यह माना कि अगर गर्भवती की सही व सिस्टम से जांच हो, तो नवजात शिशु की जान बचायी जा सकती है. टीम ने जिले में गर्भवती महिलाओं का डाटा अपडेट नहीं होने को इसका बड़ा कारण बताया. चार […]

जमशेदपुर : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने आयी कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने भी यह माना कि अगर गर्भवती की सही व सिस्टम से जांच हो, तो नवजात शिशु की जान बचायी जा सकती है. टीम ने जिले में गर्भवती महिलाओं का डाटा अपडेट नहीं होने को इसका बड़ा कारण बताया. चार नवंबर से चार दिन तक स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने के बाद टेल्को क्लब में टीम ने बीते शनिवार को सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

टीम लीडर डॉ सुरेश मोहम्मद ने इस बात पर जोर दिया कि गर्भवती महिला व टीकाकरण और सही डाटा इंट्री नहीं हो रही है. इस कारण प्रसूता व नवजात की देखभाल प्रभावित हो रही है, तो योजनाओं का सभी लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा. इस कारण गर्भवती कमजोर व समय से पूर्व कमजोर बच्चों को जन्म दे रही है, यह नवजात की मौत का कारण बनता है.

डॉ सुरेश मोहम्मद ने एएनएम के भरोसे कई उप स्वास्थ्य केंद्र के संचालन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, कहा कि वहां डॉक्टर नहीं जाते है. टीम ने जिला में एकाउंट को भी बेहतर करने की जरूरत बतायी तो ममता वाहन को सही परिचालन कराने व एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने को भी कहा है.

मोबाइल मेडिकल वैन का नहीं होता सही उपयोग. टीम ने मोबाइल मेडिकल वैन का सही इस्तेमाल नहीं होने की बात कही. डॉ सुरेश मोहम्मद ने कहा कि मेडिकल वैन पर 1.60 लाख रुपये खर्च किये जाते है. बावजूद वैन में एक्स-रे व इसीजी तक नहीं होती.
प्रसव केंद्र की शेडो लाइट खराब
एमजीएम अस्पताल के प्रसव केंद्र में लगी शेडो लाइट खराब हो गयी है. इससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. पिछले दिनों आयी कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने भी इसे दुरुस्त कराने का आदेश दिया था. गायनिक विभाग के डॉक्टरों ने अधीक्षक से मिलकर शेडो लाइट को ठीक कराने की मांग की है. अधीक्षक को लिखे पत्र में बताया गया है कि शेडो लाइट खराब होने से काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें