जमशेदपुर : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने आयी कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने भी यह माना कि अगर गर्भवती की सही व सिस्टम से जांच हो, तो नवजात शिशु की जान बचायी जा सकती है. टीम ने जिले में गर्भवती महिलाओं का डाटा अपडेट नहीं होने को इसका बड़ा कारण बताया. चार नवंबर से चार दिन तक स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने के बाद टेल्को क्लब में टीम ने बीते शनिवार को सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
टीम लीडर डॉ सुरेश मोहम्मद ने इस बात पर जोर दिया कि गर्भवती महिला व टीकाकरण और सही डाटा इंट्री नहीं हो रही है. इस कारण प्रसूता व नवजात की देखभाल प्रभावित हो रही है, तो योजनाओं का सभी लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा. इस कारण गर्भवती कमजोर व समय से पूर्व कमजोर बच्चों को जन्म दे रही है, यह नवजात की मौत का कारण बनता है.
डॉ सुरेश मोहम्मद ने एएनएम के भरोसे कई उप स्वास्थ्य केंद्र के संचालन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, कहा कि वहां डॉक्टर नहीं जाते है. टीम ने जिला में एकाउंट को भी बेहतर करने की जरूरत बतायी तो ममता वाहन को सही परिचालन कराने व एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने को भी कहा है.