Advertisement
विकास का मतलब लोगों के चेहरे पर खुशी : सरयू
जमशेदपुर: खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड अलग राज्य होगा, तो यहां की जनता का कल्याण तेजी से होगा. इसी उद्देश्य से अलग राज्य बना था. राज्य की विकास का मतलब अच्छी सड़क, बिल्डिंग बना देना, कुछ उद्योग लगा देना नहीं है, यहां के निवासियों के चेहरे पर खुशी होनी चाहिये. […]
जमशेदपुर: खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड अलग राज्य होगा, तो यहां की जनता का कल्याण तेजी से होगा. इसी उद्देश्य से अलग राज्य बना था. राज्य की विकास का मतलब अच्छी सड़क, बिल्डिंग बना देना, कुछ उद्योग लगा देना नहीं है, यहां के निवासियों के चेहरे पर खुशी होनी चाहिये. झारखंड की जितनी प्राकृतिक संपदा है उसका अच्छे से उपयोग करेंगे, तो राज्य का विकास होगा. विकास का फल आम जनता को कैसे मिले, जनता कैसे लाभान्वित हो इस पर सरकार ध्यान दे रही है अौर इस उद्देश्य से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
प्रदेश सरकार शोषित, दलित, वंचित, पिछड़े अौर समाज के अंतिम व्यक्ति तक के लिए काम कर रही है. महिलाअों को सशक्त करने के लिए योजना चला रही है, तो बेटे-बेटियों को रोजगार के लिए हुनरमंद बना रही है. पहले मां जंगलों से लकड़ी चुन कर धुआं के कारण स्वयं भी बीमार होती थी अौर भोजन के साथ बीमारी भी परोसती थी. सरकार मां को मुफ्त गैस चूल्हा अौर सिलिंडर दे रही है, ताकि बीमारी नहीं सिर्फ भोजन परोसे. यह बातें शिक्षा सह जिला की प्रभारी मंत्री डॉ नीरा यादव ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में झारखंड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कही. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नीरा यादव, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय समेत अन्य अतिथियों ने 38, 326 लाभुकों को 58 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया तथा 23 करोड़ की 79 योजनाअों का शिलान्यास अौर उद्घाटन किया. डॉ नीरा यादव ने कहा कि परिसंपत्ति वितरण के दौरान आये लोगों के आंखों ने सपना देखा था कि उन्हें भी हक मिलेगा अौर योजना का लाभ मिलेगा. आज उनका सपना पूरा हो रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड-पंचायतों में जायें अौर देखें कि किसी शौचालय में ताला तो नहीं लगा है. ताला लगा है, तो कार्रवाई करें. कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, सांसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि संजीव कुमार, जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी, बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे. स्वागत भाषण उपायुक्त अमित कुमार ने दिया अौर धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी सूरज कुमार ने किया.
विकास मेले में लगे 22 स्टॉल, एके 47, स्नीफर डॉग देखने के लिए उमड़ी भीड़. विकास मेले में 22 स्टॉल लगाये गये थे. यह स्टॉल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा परियोजना, कौशल विकास सोसाइटी, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास/मनरेगा, मत्स्य, बैंक, डिजिटल साक्षरता, यूआइडी तथा जिला पुलिस की अोर से लगाये गये थे. जिला पुलिस के स्टॉल में स्नीफर डॉग, एके 47 रायफल, आरबीएल गन, एनवीडी, इंसास समेत अन्य हथियार देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी थी.
38,326 लाभुकों के बीच 58.83 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण
योजना लाभुक राशि
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 436 6.28 करोड़
पीएमइजीपी 50 3.25 करोड़
स्टैंडअप इंडिया 22 7.35 करोड़
सखी मंडल के क्रेडिटल लिंकेज 855 8.55 करोड़
रिवाल्विंग फंड 750 1.12 करोड़
सीआइएफ 500 2.5 करोड़
प्रधानमंत्री आवास योजना 2033 17.8 करोड़
पंपसेट 239 0.717 करोड़
स्प्रिंकलर 186 0.759 करोड़
स्वॉयल हेल्थ कार्ड 4660 0.1398 करोड़
ड्रिप इरीगेशन 109 0.61 करोड़
शिक्षकों को टैब वितरण 149 0. 2235 करोड़
उज्ज्वला गैस कनेक्शन 28337 9.5241 करोड़
शिलान्यास होने वाली योजना
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर : 11 योजना
भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल : पांच योजना
जिला परिषद : 17 योजना
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल: 11 योजना
जमशेदपुर अक्षेस : 10 योजना
जुगसलाई नपा : 24 योजना
मानगो अक्षेस : एक योजना
9.38 करोड़ रुपये की 79 योजनाअों का शिलान्यास.
उदघाटित योजना
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर : आठ योजना
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर : पांच योजना
ग्रामीण कार्य जमशेदपुर
प्रमंडल : 11 योजना
आइटीडीए : 21 परियोजना
जुगसलाई नगर पालिका : एक
मानगो अक्षेस : तीन
कार्यक्रम में 13.14 करोड़ रुपये की 49 योजना का उदघाटन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement