पूर्वी सिंहभूम में जनवरी में चुनाव अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कर रहा है संगठन का विस्तार लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरअखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन झारखंड के हर जिले और गांव में अग्रवालों को संगठित कर रहा है. इसके लिए जिला सम्मेलन का गठन हो रहा है. यह जानकारी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने दी. वे मंगलवार को साकची के अग्रसेन भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम शाखा का चुनाव जनवरी में होगा. चुनाव तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. वैसे पूर्वी सिंहभूम में पवन कुमार अग्रवाल संगठन प्रभारी चुन लिये गये हैं. जिला कमेटी की घोषणा पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी की घोषणा की गयी. मदन मोहन दरिया पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष चुने गये हैं. बनवारी लाल नेवटिया महासचिव और राजकुमार संगठन प्रभारी हैं. घनश्याम अग्रवाल सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष चुने गये हैं. मनोज चौधरी महामंत्री व प्रदीप चौधरी संगठन प्रभारी का काम देखेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी में शहर से कई प्रदेश कार्यकारिणी समिति का गठन कर लिया गया है. इसमें जमशेदपुर से नंद किशोर अग्रवाल, अशोक भालोटिया को जिम्मेदारी दी गयी है. स्थायी आमंत्रित में कैलाश सरायवाला, बालमुकुंद गोयल, गोविंद दोदराजका, बजरंग भरतिया, ओमप्रकाश गर्ग, उमेश कवाटिया, डॉ दीपक बगड़िया, डॉ रामरतन केडिया हैं. परामर्शदात्री में निर्मल काबरा, उमेश कुमार अग्रवाल (साह) व लता अग्रवाल हैं. संरक्षक में राधेश्याम अग्रवाल, जया डोकानिया हैं. विशेष आमंत्रित में राधेश्याम अग्रवाल, सुरेश सौंथालिया, राजकुमार पोद्दार, अरुण बाकरेवाल व अरुण कांवटिया हैं.
Advertisement
पूर्वी सिंहभूम में जनवरी में चुनाव
पूर्वी सिंहभूम में जनवरी में चुनाव अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कर रहा है संगठन का विस्तार लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरअखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन झारखंड के हर जिले और गांव में अग्रवालों को संगठित कर रहा है. इसके लिए जिला सम्मेलन का गठन हो रहा है. यह जानकारी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने दी. वे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement