17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना मलद्वार के पैदा हुई बच्ची, रम्सि रेफर

बिना मलद्वार के पैदा हुई बच्ची, रिम्स रेफर- खरसावां, राजनगर, हेंसल गांव के दंपती की है बच्ची- उम्र काफी कम होने के कारण सदर में नहीं संभव था ऑपरेशनसंवाददाता4जमशेदपुरमंगलवार को खासमहल स्थित सदर अस्पताल में एक दुर्लभ बच्ची का जन्म हुआ. यह बच्ची सामान्य बच्ची से काफी अलग है. दरअसल, खरसावां के राजनगर स्थित हेंसल […]

बिना मलद्वार के पैदा हुई बच्ची, रिम्स रेफर- खरसावां, राजनगर, हेंसल गांव के दंपती की है बच्ची- उम्र काफी कम होने के कारण सदर में नहीं संभव था ऑपरेशनसंवाददाता4जमशेदपुरमंगलवार को खासमहल स्थित सदर अस्पताल में एक दुर्लभ बच्ची का जन्म हुआ. यह बच्ची सामान्य बच्ची से काफी अलग है. दरअसल, खरसावां के राजनगर स्थित हेंसल गांव के गुरुचरण गोप की पत्नी माया गोप गर्भवती थी. उसे सदर अस्पताल में भरती किया गया था. यहां मंगलवार को प्रसव के बाद एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका मलद्वार विकसित नहीं हुआ था. यह जानकारी मिलने के बाद अस्पताल परिसर में यह कौतुहल का विषय बना हुआ था. बच्ची का अॉपरेशन करने की योजना बनी, लेकिन सिर्फ एक दिन की बच्ची होने के कारण इसका अॉपरेशन सदर में उपलब्ध नहीं था, इसलिए सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बच्ची को बेहतर ऑपरेशन के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि बच्ची को कंजिनाइटल अनडेवलप एनस (जन्म से ही मलद्वार विकसित नहीं होना) की समस्या थी. यह काफी रेयर होती है. बच्ची के बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें