अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए आठ नवंबर को तिथि निर्धारित की है. अदालत में अखिलेश सिंह की तरफ से अधिवक्ता श्री घोष और अधिवक्ता विद्या सिंह ने बहस की. विद्या सिंह ने कोर्ट से रिमांड अर्जी को खारिज करने का अनुरोध किया था. अधिवक्ता ने अदालत को बताया था कि अखिलेश सिंह मेडिकल अनफिट है. पुलिस ने कोर्ट को जो डायरी दी है वह पुरानी है. अदालत ने बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलील सुनने के बाद आठ तारीख की तिथि तय की.
घाघीडीह जेल में अखिलेश सिंह का इलाज मेडिकल वार्ड में चल रहा है. अखिलेश सिंह से पुलिसकर्मी सुबह में किसी को मिलने नहीं दे रहे थे, लेकिन दोपहर बाद कुछ करीबी उससे मिलने पहुंचे. अखिलेश ने समर्थकों को सब कुछ ठीक होने की बात कही. इधर, जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी के मुताबिक अखिलेश को कड़ी सुरक्षा में जेल के मेडिकल वार्ड में रखा गया है. किसी को भी उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है.