30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश के रिमांड पर फैसला आठ को

जमशेदपुर: गैंगस्टर अखिलेश सिंह को दो दिन के रिमांड पर लेने की बिरसानगर पुलिस की अर्जी पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रज्ञा बाजपेयी की अदालत ने केस डायरी की मांग की है. अदालत ने पुलिस को कहा कि कोर्ट में जो भी डायरी भेजी गयी है वह अखिलेश सिंह की गिरफ्तारी से पूर्व की है. अदालत ने […]

जमशेदपुर: गैंगस्टर अखिलेश सिंह को दो दिन के रिमांड पर लेने की बिरसानगर पुलिस की अर्जी पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रज्ञा बाजपेयी की अदालत ने केस डायरी की मांग की है. अदालत ने पुलिस को कहा कि कोर्ट में जो भी डायरी भेजी गयी है वह अखिलेश सिंह की गिरफ्तारी से पूर्व की है. अदालत ने पुरानी डायरी पुलिस को लौटाने का आदेश देते हुए गिरफ्तारी के बाद लिखी जाने वाली नई डायरी अदालत में पेश करने को कहा. अदालत ने अखिलेश को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस को दूसरा आवेदन देने को कहा.

अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए आठ नवंबर को तिथि निर्धारित की है. अदालत में अखिलेश सिंह की तरफ से अधिवक्ता श्री घोष और अधिवक्ता विद्या सिंह ने बहस की. विद्या सिंह ने कोर्ट से रिमांड अर्जी को खारिज करने का अनुरोध किया था. अधिवक्ता ने अदालत को बताया था कि अखिलेश सिंह मेडिकल अनफिट है. पुलिस ने कोर्ट को जो डायरी दी है वह पुरानी है. अदालत ने बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलील सुनने के बाद आठ तारीख की तिथि तय की.

मेडिकल वार्ड में पहरे में अखिलेश
घाघीडीह जेल में अखिलेश सिंह का इलाज मेडिकल वार्ड में चल रहा है. अखिलेश सिंह से पुलिसकर्मी सुबह में किसी को मिलने नहीं दे रहे थे, लेकिन दोपहर बाद कुछ करीबी उससे मिलने पहुंचे. अखिलेश ने समर्थकों को सब कुछ ठीक होने की बात कही. इधर, जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी के मुताबिक अखिलेश को कड़ी सुरक्षा में जेल के मेडिकल वार्ड में रखा गया है. किसी को भी उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें