जमशेदपुर : मेडिट्रिना अस्पताल की ऑपरेशन हेड चयनिका कुमारी अपने प्रेमी डॉ. मिर्जा के लिए गिफ्ट के तौर पर मफलर लेकर गयी थी. ऊन का मफलर लाल रंग का था. होटल जाने से पूर्व ही डाॅ. मिर्जा को देने के लिए खरीदी थी.
होटल के कमरा में जाने के बाद प्रारंभ में दोनों कुछ देर तक साथ बैठे थे. उसके बाद चयनिका ने अपने बैग से गिफ्ट निकाल कर डाॅ. मिर्जा को दिया था. जिसे देख वह काफी खुश भी हुआ था.
उस दिन दोनों के बीच जिंजर होटल के कमरा नंबर 201 में एक बार शारीरिक संबंध भी बना था. इसी दौरान तीसरे लड़के की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. उसके बाद डॉ. मिर्जा ने चेन से गला घोट कर चयनिका की हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि तीन नवंबर को बिष्टुपुर स्थित होटल जिंजर में मेडिट्रिना अस्पताल की ऑपरेशन हेड चयनिका कुमारी की हत्या उसके ही प्रेमी डॉ मिर्जा रफीक ने कर दी थी. हत्या के बाद उसके शव को सूटकेस में भर कर स्टेशन के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया था. पुलिस ने उस सूटकेस से शव बरामद किया था. 70 रुपये में बुक किया था ऑटो. चयनिका के शव से भरा सूटकेस को स्टेशन ले जाने के लिए 70 रुपये में डॉ. मिर्जा ने टेंपो बुक किया था.
कोलकाता से लाया था चाकू
डाॅ मिर्जा ने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता से चलने के पूर्व ही अपनी प्रेमिका चयनिका की हत्या करने की योजना बना ली थी. इसी कारण से वह कोलकाता से ही चाकू खरीद कर अपने साथ लाया था. अगर गला घोटने से चयनिका की मौत नहीं होती तो वह उसकी हत्या के लिए चाकू का प्रयोग करता. लेकिन गला घोटने से ही चयनिका की मौत हो गयी. इस कारण से उसने चाकू का प्रयोग नहीं किया. पुलिस ने जब चाकू को कमरा से बरामद किया तो वह पैकेट में सील पैक था.