27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजीत का आज रिम्स में होगा ऑपरेशन

जमशेदपुर : पेट पर निकले करीब डेढ़ किलो वजन के गोले से परेशान सरायकेला के आठ वर्षीय बालक अंजीत पुरती का ऑपरेशन मंगलवार को रिम्स, रांची में होगा. रिम्स के शिशु सर्जरी विभाग में डॉ हिरेंद्र बिरुवा की देखरेख में अंजीत का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार तक सारी आवश्यक जांच […]

जमशेदपुर : पेट पर निकले करीब डेढ़ किलो वजन के गोले से परेशान सरायकेला के आठ वर्षीय बालक अंजीत पुरती का ऑपरेशन मंगलवार को रिम्स, रांची में होगा. रिम्स के शिशु सर्जरी विभाग में डॉ हिरेंद्र बिरुवा की देखरेख में अंजीत का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार तक सारी आवश्यक जांच की गयी है और मंगलवार को ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया है.

मालूम हो कि सरायकेला प्रखंड के कांदागोड़ा गांव निवासी अंजीत की नाभि के पास से बचपन में ही एक पिंड निकलने लगा था अब आठ वर्ष की आयु तक करीब डेढ़ किलो का हो गया. मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाला परिवार उसका इलाज नहीं करवा पा रहा था. इस बीच प्रभात खबर में अंजीत की खबर छपने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और उसे इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. रिम्स के डॉक्टरों ने गोला निकलने को कोई गंभीर बीमारी होने से इनकार किया है. पूर्व में इसे नाभि हॉर्निया का लक्षण माना जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें