जमशेदपुर : कोल्हान विवि के सीनेट में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के एक पद के लिए विवि सहित 16 कॉलेजों में मतदान हुआ. चुनाव में पांच प्रत्याशी शामिल रहे. कुल 437 मतदाताओं में से 395 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के चुनाव की मतगणना मंगलवार को विवि मुख्यालय में होगी.
चाईबासा मुख्यालय में स्थित कॉलेजों की मतपेटी विवि पहुंच गयी है. दूर-दराज के कॉलेजों की मतपेटी प्रिंसिपल चैंबर में रखवा दी गयी है. मंगलवार की सुबह दस बजे तक यह सभी मतपेटियां विवि मुख्यालय तक पहुंच जायेंगे. कुलसचिव डॉ एसएन सिंह ने बताया कि दोपहर 11 बजे से मतगणना होगी.