विनोद ने बच्चों को पुराने समय की तसवीर दिखायी अौर खाना खिलाने, साथ खेलने की बातें याद दिलायी. मां के मोबाइल से भी बच्चों को विनोद के बारे में थोड़ी जानकारी थी. सब कुछ याद कर बच्चे भी भावुक हो उठे. लगभग एक घंटे तक बच्चों के साथ रहने के बाद विनोद आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह लेने के लिए चले गये.
Advertisement
सात साल बाद बच्चों से मिले तो टूटा सब्र, 10 मिनट तक फूट-फूटकर रोते रहे विनोद
जमशेदपुर : अोमान में कार्यरत विनोद कुमार की अपने जुड़वां बच्चे अनामिका अौर आलोज से सात साल बाद मिले. बच्चों से मिल कर वह रो पड़े अौर लगभग दस मिनट तक रोते रहे. वर्ष 2010 के शुरुआत में विनोद ने बच्चों को अोमान में ही देखा था. उसके बाद प्रिया बच्चों को लेकर पिता के […]
जमशेदपुर : अोमान में कार्यरत विनोद कुमार की अपने जुड़वां बच्चे अनामिका अौर आलोज से सात साल बाद मिले. बच्चों से मिल कर वह रो पड़े अौर लगभग दस मिनट तक रोते रहे. वर्ष 2010 के शुरुआत में विनोद ने बच्चों को अोमान में ही देखा था. उसके बाद प्रिया बच्चों को लेकर पिता के पास चली आयी थी. उसके बाद से बच्चों से भेंट नहीं हुई थी. बच्चे जब अोमान में विनोद के साथ थे तो काफी छोटे (लगभग दो साल के) थे अौर उन्हें उस समय की बात बच्चों को याद नहीं है.
मुख्यमंत्री का जताया आभार : विनोद कुमार ने सात साल बाद बच्चों से भेंट करने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का विशेष आभार जताया है अौर कहा कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के कारण वह बच्चों से मिल सके. विनोद कुमार ने मामले में कार्रवाई करने पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू तथा विपरित समय में साथ खड़े होने के लिए विहिप के महानगर अध्यक्ष अरुण सिंह का भी आभार जताया है.
प्रिया ने बात करने से किया इनकार : विनोद के शहर आने अौर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पक्ष जानने के लिए कई बार प्रिया से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन वह बात करने के लिए तैयार नहीं हुई. उसके मोबाइल पर भी संपर्क किया गया, पर कॉल कट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement