पंकज के भाई राकेश ने बताया कि पंकज फ्लाई एस डंप कराने का काम करता है. उसके साथ उसके कई पार्टनर भी हैं. 21 अक्तूबर को वह हर दिन की तरह काम करने के लिए निकला था. देर रात तक वापस नहीं आने पर उसके भाई ने उसे फोन किया था. तब पंकज ने बताया था कि वह 22 अक्तूबर की दोपहर को वापस आयेगा. काम ज्यादा है इस कारण साइट पर रुकेगा. 22 अक्तूबर की रात तक नहीं आने पर राकेश ने उसे फोन किया, तो फोन बंद मिला. तब से अब तक फोन बंद है.
एसएसपी से भी पंकज के लापता होने के बारे में सूचना दी गयी है. वहीं पुलिस के मुताबिक पंकज पूर्व में भी 20 दिनों के लिए गायब हुआ था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदू पर जांच कर रही है.