30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 मुद्दे पर आज डायरेक्टर को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

जमशेदपुर. झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को राज्य के सभी जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक की एक बैठक बुलायी है. इसमें सभी जिले के जिला शिक्षा अधीक्षकों को हर हाल में उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. इस बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षकों से उनके जिले में अलग-अलग कुल 13 मामलों से संबंधित […]

जमशेदपुर. झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को राज्य के सभी जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक की एक बैठक बुलायी है. इसमें सभी जिले के जिला शिक्षा अधीक्षकों को हर हाल में उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. इस बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षकों से उनके जिले में अलग-अलग कुल 13 मामलों से संबंधित रिपोर्ट मांगी जायेगी. इसमें प्राइवेट स्कूल की मान्यता, बच्चों के आधार कार्ड की स्थिति, जिला स्थानांतरण, बजट, पूर्व में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र समेत कई अन्य बिंदुअों पर चर्चा की जायेगी.

इस निर्देश के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने भी अलग-अलग मुद्दों पर रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें जिला स्थानांतरण के लिए करीब 550 शिक्षकों की सूची तैयार की गयी है. साथ ही करीब चार करोड़ की अनएडजस्टमेंट राशि के एडजस्ट होने से संबंधित रिपोर्ट तैयार की गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक की अोर से तैयार किये गये रिपोर्ट के अनुसार शहर के करीब 300 प्राइवेट स्कूलों ने आरटीइ की मान्यता के लिए आवेदन दिया है.

आवेदन की संख्या में इजाफा हो, इसके लिए भी खास तौर पर पहल करने संबंधित रिपोर्ट तैयार की गयी है. सोमवार को होने वाली बैठक में नये सत्र से प्राइवेट स्कूलों में गरीब व अभिवंचित वर्ग की केटेगरी में 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला हो सके, इससे संबंधित भी योजना तैयार की गयी है. जिला शिक्षा बांके बिहारी सिंह के अनुसार इस बार उक्त केटेगरी में शामिल होने वाले बच्चों की दाखिले के लिए अलग से कैंप लगा तक अॉन स्पॉट एडमिशन देने की योजना बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें