19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा निकायों में सुविधा शून्य, होल्डिंग टैक्स में कई गुणा कर दी बढ़ोतरी

जमशेदपुर: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार छह दिन के दौरे पर रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने शहर पहुंचने पर कहा कि जमशेदपुर समेत राज्यभर के निकायों में साफ-सफाई तो छाेड़िये, मौलिक सुविधा भी नहीं है. बावजूद दस गुणा से ज्यादा होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिया गया है. साथ ही टैक्स बढ़ाने को लेकर […]

जमशेदपुर: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार छह दिन के दौरे पर रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने शहर पहुंचने पर कहा कि जमशेदपुर समेत राज्यभर के निकायों में साफ-सफाई तो छाेड़िये, मौलिक सुविधा भी नहीं है. बावजूद दस गुणा से ज्यादा होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिया गया है. साथ ही टैक्स बढ़ाने को लेकर सरकार ने किसी जनप्रतिनिधि से विचार-विमर्श भी नहीं किया. इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी जल्द जनांदोलन करेगी.

नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन में शामिल होंगे : आठ नवंबर को नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी ने जमशेदपुर समेत राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है. उक्त आंदोलन में डॉ अजय कुमार शामिल होंगे. इस दौरान साकची आमबगान से डीसी अॉफिस तक रैली भी निकाली जायेगी. इसके बाद डीसी अॉफिस पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का काम तुरंत शुरू करें : डॉ अजय कुमार ने कहा कि जुगसलाई फाटक के समीप रेलवे अौर राज्य सरकार ओवरब्रिज का निर्माण तुरंत शुरू करावें. उन्होंने कहा कि जब 2013-14 के रेल बजट में रेलवे ओवरब्रिज पास हो गया था, तब सरकार इसे एनओसी देने-दिलाने व श्रेय लेने की होड़ में पहले ही वर्षों लेट कर चुकी है.
गुजरात व हिमाचल चुनाव में कांग्रेस बेहतर रिजल्ट देगी : डॉ अजय ने बताया कि गुजरात व हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर रिजल्ट देगी. डॉ अजय ने रविवार को इस्ट प्लांट बस्ती, रिफ्यूजी कॉलोनी, मानगो समेत कई क्षेत्रों का दौरा किया तथा लोगों को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें