Advertisement
सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर गोपीडीह गांव के पास हुई घटना, ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से स्कूटी टकरायी, पिता की मौत, बेटा घायल
सरायकेला: सरायकेला कांड्रा मार्ग पर गोपीडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार मो रफीक की मौत हो गयी, जबकि उसके बेटा मो रुस्तम (23) को हल्की चोटें आयी है. घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे की है. मो रफीक सरायकेला थाना के मुड़िया गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार मो रफीक […]
सरायकेला: सरायकेला कांड्रा मार्ग पर गोपीडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार मो रफीक की मौत हो गयी, जबकि उसके बेटा मो रुस्तम (23) को हल्की चोटें आयी है. घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे की है. मो रफीक सरायकेला थाना के मुड़िया गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार मो रफीक अपने बेटे रुस्तम के साथ स्कूटी से आदित्यपुर जा रहे थे. इसी दौरान गोपीडीह गांव के पास स्कूटी से आगे चल रहे 10 चक्का ट्रक (एचआर4जीसी 1887) के चालक ने अचानक ब्रेक लाग दिया. इससे पीछे आ रही स्कूटी ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकरायी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मो रफीक की मौके पर ही मौत हो गयी. उनके सिर पर गंभीर चोट आयी थी, जबकि पीछे बैठा बेटा रुस्तम को घटना में हल्की चोटें आयी है.
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार
घटना की सूचना पर सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला ले आयी. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे रुस्तम के बयान पर पुलिस ने ट्रक चालक दिनेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बताया जा रहा है कि ट्रक जमशेदपुर का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement