30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में डॉक्टर प्रेमी ने गला घोंट कर दी प्रेमिका की हत्या, लाश को डाल दिया सूटकेस में

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के पार्किंग गेट के पास से लावारिस मिले सूटकेस से पुलिस को युवती का शव मिला है. युवती की पहचान कदमा अशोक पथ के मारिया अपार्टमेंट के सी-2 की रहनेवाली चयनिका कुमारी (29) के रूप में हुई है. युवती आदित्यपुर स्थित मेडिट्रिना अस्पताल में मैनेजर ऑपरेशन के पद पर काम कर रही […]

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के पार्किंग गेट के पास से लावारिस मिले सूटकेस से पुलिस को युवती का शव मिला है. युवती की पहचान कदमा अशोक पथ के मारिया अपार्टमेंट के सी-2 की रहनेवाली चयनिका कुमारी (29) के रूप में हुई है. युवती आदित्यपुर स्थित मेडिट्रिना अस्पताल में मैनेजर ऑपरेशन के पद पर काम कर रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. चयनिका की हत्या उसके प्रेमी डॉ मिर्जा रफीक हक ने सूटकेस में लॉक लगाने वाला चेन से गला घोंट कर किया.

उसके गले पर गहरा जख्म पाया गया है. पुलिस ने आरोपी को बिष्टुपुर स्थित जिंजर होटल से गिरफ्तार कर लिया है. डॉ मिर्जा कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में डॉक्टर है. डॉ मिर्जा ने खुद ही मेडिट्रिना अस्पताल के एक कर्मचारी को फोन कर अपना जुर्म स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है. पुलिस ने बताया कि स्टेशन के पास लावारिस पड़े सूटकेस को सुबह करीब चार बजे खोला गया. जिसमें से युवती का शव मिला. शव को बाहर निकालने के बाद लड़की के पास से मेडिट्रिना अस्पताल का आई कार्ड मिला. पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. घटना के संबंध में चयनिका के पिता अरुण कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार की सुबह 10 बजे अपनी स्कूटी से मेडिट्रिना अस्पताल जाती थी. शाम करीब पांच बजे तक जब वह घर नहीं आयी, तो उसे फोन किया. लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की. इसके बाद उसके पिता ने मेडिट्रिना अस्पताल के मैनेजर को फोन कर चयनिका के बारे में जानकारी ली. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि चयनिका ड्यूटी पर नहीं आयी है. इसके बाद परिवार के लोग उसे खोजने के लिए निकले. परिवार और उसके कई दोस्तों से संपर्क किया. लेकिन चयनिका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी. चयनिका के पिता ने बताया कि वे लोग बिष्टुपुर थाने में भी इसकी सूचना के लिए गये, लेकिन उन लोगों को कदमा थाना भेज दिया गया. रात करीब दो बजे तक खोजबीन करने के बाद वे लोग परेशान होकर घर लौट गये.

सुबह पांच बजे मिली हत्या की जानकारी
अरुण कुमार ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे मेडिट्रिना अस्पताल के हेड अमिताभ चटर्जी ने फोन कर चयनिका के शव मिलने के बारे में जानकारी दी. चटर्जी ने बताया कि बागबेड़ा पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि लावारिस सूटकेस में एक लड़की का शव मिला है. जिसके पास से आपके मेडिट्रिना अस्पताल का आई- कार्ड है. इसके बाद अरुण कुमार और मेडिट्रिना अस्पताल प्रबंधन के लोग एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन लोगों ने चयनिका के शव की शिनाख्त की. चयनिका अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी.

प्रेम-प्रसंग में युवती की उसके प्रेमी ने हत्या की है. प्रेमी को बिष्टुपुर के जिंजर होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य जानकारी मिलेगी.
रामयश सिंह,थाना प्रभारी, बागबेड़ा.

शक में की चयनिका की हत्या
मेडिट्रीना हॉस्पिटल में ऑपरेशन हेड चयनिका मर्डर मामले में आरोपी डॉक्टर मिर्जा रफीक हक ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. डॉ मिर्जा कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में आरएमओ के पद पर कार्यरत है. उसका चयनिका के साथ तीन वर्ष से प्रेम संबंध था. पुलिस ने बताया कि हाल के कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद हो रहा था. डॉ मिर्जा को शक हो गया था कि उसकी प्रेमिका चयनिका किसी दूसरे लड़के के साथ प्रेम करने लगी है. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था.

कुछ दिन तक बात बंद होने के बाद चयनिका ने उसे फोन कर 31 अक्तूबर को जमशेदपुर बुलाया था. क्योंकि दो नवंबर को उसका बर्थडे था. डॉ मिर्जा ने पुलिस को बताया कि एक नवंबर से लड़की अपने कार्यालय के समय पर स्कूटी से होटल में आती थी. दिन भर उसके साथ होटल में रहती थी. करीब 6 बजे घर चली जाती थी. तीन नवंबर को लड़की करीब 10 बजे होटल जिंजर पहुंची.

इसी दौरान उन लोगों के बीच दूसरे प्रेमी की बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों का झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया. जिसके बाद डॉ मिर्जा ने सूटकेस लॉक करनेवाले चेन से चयनिका की गला घोंट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह उसे कमरा में छोड़ कर सूटकेस खरीद कर लाया और चयनिका के हाथ पैर मोड़ कर उसे सूटकेस में बंद कर स्टेशन के इन गेट के पास उतर गया. थोड़ी देर बाद सूटकेस को छोड़ कर मौके से फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें