जमशेदपुर : आदित्यपुर के मेडिट्रिना हॉस्पिटल में बतौर ऑपरेशन हेड काम कर रही चयनिका कुमारी की उसके प्रेमी डॉ मिर्जा रफीक हक ने बिष्टुपुर स्थित होटल जिंजर के कमरे में हत्या कर दी. हत्या के बाद डॉ मिर्जा (30) ने कदमा के अशोक पथ स्थित मारिया अपार्टमेंट निवासी चयनिका (30) के शव को सूटकेस में डालकर स्टेशन के पास शुक्रवार देर शाम आठ बजे रास्ते पर छोड़कर खुद वापस होटल आकर सो गया. हत्या का खुलासा शनिवार की भोर चार बजे उस समय हुई जब पुलिस ने बैग खोला. मेडिट्रिना अस्पताल के एक अधिकारी को फोन कर अपना अपराध स्वीकार लेने के बाद पुलिस ने डॉ मिर्जा को होटल जिंजर के रूम नंबर 201 से गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
तीन दिन तक प्रेमिका से होटल िजंजर में मिलता रहा डॉक्टर, शादी से इंकार पर की हत्या, शव सूटकेस में भर स्टेशन के पास छोड़ा
जमशेदपुर : आदित्यपुर के मेडिट्रिना हॉस्पिटल में बतौर ऑपरेशन हेड काम कर रही चयनिका कुमारी की उसके प्रेमी डॉ मिर्जा रफीक हक ने बिष्टुपुर स्थित होटल जिंजर के कमरे में हत्या कर दी. हत्या के बाद डॉ मिर्जा (30) ने कदमा के अशोक पथ स्थित मारिया अपार्टमेंट निवासी चयनिका (30) के शव को सूटकेस में […]
मूल रूप से पश्चिम बंगाल के माथपाड़ा, बर्द्धमान निवासी डॉ मिर्जा फिलहाल कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में आरएमओ के पद पर कार्यरत है. तीन साल पहले चयनिका कोलकाता के आइएलएस अस्पताल में काम करती थी. डॉ मिर्जा भी वहीं काम करता था. इसी दौराने दोनों की दोस्ती हुई. दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था. डॉ मिर्जा के बीएम बिड़ला अस्पताल ज्वाइन कर लेने के बाद सितंबर 2016 में चयनिका मेडिट्रिना चली आयी. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने होटल के कमरे से चयनिका का पर्स, मोबाइल, चप्प्ल ,आई कार्ड सहित कई सामान बरामद किये हैं.
साथ ही होटल से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. चयनिका के पिता अरुण कुमार टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी हैं.
‘तीसरे’ के शक पर शुरू हुआ विवाद
एसएसपी ने बताया कि डाॅ मिर्जा को शक था कि उसकी प्रेमिका चयनिका किसी और से प्रेम करने लगी है. इस बात को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ महीने में कई बार झगड़ा हो चुका था. कुछ दिन तक बात बंद होने के बाद चयनिका ने उसे 31 अक्तूबर को फोन कर जमशेदपुर आने की बात कही थी. दो नवंबर को चयनिका का बर्थडे था. डॉ मिर्जा एक नवंबर को जमशेदपुर आया और बिष्टुपुर के होटल जिंजर में ठहरा. डाॅ मिर्जा ने पूछताछ में बताया कि एक नवंबर से चयनिका अपने कार्यालय के समय पर स्कूटी से आती थी.
दिन भर उसके साथ होटल में रहती थी. उसके बाद रोजाना की तरह करीब शाम 6 बजे घर जाने के लिए निकल जाती थी. दो दिन तक सब कुछ ठीक रहा. तीन नवंबर को चयनिका 10 बजे होटल पहुंची. दोनों काफी देर तक साथ रहे. इसी दौरान दोनों में चयनिका के किसी और से प्रेम करने की बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ जाने के बाद डाॅ मिर्जा ने ताला लगाने वाले चेन से चयनिका की गला घोंट कर हत्या कर दी.
हत्या के बाद सूटकेश खरीदने गया
चयनिका की हत्या करने के बाद डॉ मिर्जा उसके शव को कमरे में ही छोड़ बिष्टुपुर बाजार के लगेज वर्ल्ड से वीआइपी कंपनी का बड़ा सूटकेस 5500 रुपये में खरीद कर लाया. उसके बाद चयनिका के हाथ पैर मोड़ कर उसे सूटकेस में बंद कर दिया. फिर उसने थोड़ी देर आराम किया. उसके बाद वह सूटकेस को लेकर होटल से बाहर आया और टेंपो चढ़कर स्टेशन के इन गेट के बाहर उतर गया. वह थोड़ी देर तक खड़ा रहा. उसके बाद मौका देख कर सूटकेस वहीं छोड़ वहां से फरार हो गया. उसके बाद वह ऑटो बुक कर फिर होटल के कमरे में आकर सो गया.
मेडिट्रिना हॉस्पिटल की मैनेजर चयनिका की हत्या में बीएम बिड़ला अस्पताल कोलकाता का डॉ मिर्जा रफीक गिरफ्तार
दो नवंबर को था चयनिका का जन्मदिन, मेडिट्रिना से छुट्टी लेकर दो दिन से सुबह से शाम तक प्रेमी के साथ रहती थी
जिंजर होटल के कमरा नंबर 201 में चेन से गला घोंटा, ऑटो से स्टेशन पहुंचा, बैग छोड़ वापस होटल में आकर सो गया डॉ मिर्जा
कोलकाता के आइएलएस अस्पताल में काम के दौरान हुई थी चयनिका और डॉ मिर्जा की दोस्ती
संदिग्ध सूटकेस को खोलने में पुलिस को लगे आठ घंटे
मेडिकल बोर्ड ने किया युवती के शव का पोस्टमार्टम
पहले किया इनकार फिर खुद फोन कर रोते हुए हत्या की बात स्वीकारी
चयनिका के लापता होने की जानकारी के बाद मेडिट्रिना अस्पताल प्रबंधन ने उसकी अलमारी तोड़कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया. अलमारी में दो-तीन कूरियर के डब्बे मिले जिन पर डाॅ मिर्जा का फोन नंबर दर्ज था. अस्पताल के एकाउंटस विभाग के राकेश कुमार ने डॉ मिर्जा को फोन कर चयनिका के बारे में पूछा. उस समय डाॅ मिर्जा ने किसी जानकारी से इनकार कर दिया. कुछ देर बाद राकेश ने डॉ मिर्जा को फोन कर चयनिका का शव मिलने की जानकारी दी.
तब भी उसने किसी जानकारी से इनकार किया. प्रबंधन के लोग और परिजन जब बागबेड़ा थाना में केस दर्ज करा रहे थे, तभी डाॅ मिर्जा ने राकेश के मोबाइल पर फोन कर रोते हुए चयनिका की हत्या की बात स्वीकार की और खुद के होटल जिंजर में होने की बात बतायी. उसके बाद बागबेड़ा और परसुडीह पुलिस ने होटल जिंजर पहुंचकर कॉरीडोर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
प्रेम प्रसंग के मामले में कदमा अशोक पथ की रहने वाली चयनिका कुमारी की उसके ही प्रेमी डा मिर्जा रफीक हक ने जिंजर होटल में गला घोंट कर हत्या कर दी है. पुलिस ने आराेपी को जिंजर होटल से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण प्रेमिका का दूसरे युवक के साथ संबंध होने का शक बताया जा रहा है. पुलिस और भी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम
चयनिका के ‘नो’ से आ गया था तंग
डाॅ मिर्जा ने बताया कि वह चयनिका को जब भी शादी के लिए फोन करता था चयनिका उसे टाल देती थी. वह बार-बार जवाब में ‘नो’ ही कहती थी. वह इस जवाब से तंग आ गया था. पिछले दो वर्ष से वह शादी के लिए कह रहा था लेकिन वह तैयार नहीं थी. उसे कई बार दूसरे लड़काें के साथ भी देखा. इस बार भी उसने चयनिका से शादी के लिए बात की. शुक्रवार को इसी बात पर दोनों के बीच फिर झगड़ा शुरू हो गया. चयनिका ने फिर शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद वह खुद को रोक नहीं सका और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement