एमजीएम अस्पताल में 12 से 15 प्रसव होते हैं प्रतिदिन
Advertisement
प्रसूति विभाग में प्रसव को बाल्टी से आता है पानी
एमजीएम अस्पताल में 12 से 15 प्रसव होते हैं प्रतिदिन जमशेदपुर : एमजीएम में पानी का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने होने से कई वार्ड में पानी की स्पलाई प्रभावित हो रही है. इसके कारण गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का नहाना-धोना तो दूर […]
जमशेदपुर : एमजीएम में पानी का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने होने से कई वार्ड में पानी की स्पलाई प्रभावित हो रही है. इसके कारण गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का नहाना-धोना तो दूर लोगों को पीने के लिए पानी भी बाहर से लाना पड़ता है. प्रसव केंद्र के कर्मचारियों के अनुसार सुबह में सप्लाई का पानी आता है, उससे केंद्र में रखे बाल्टी को भर लिया जाता है और फिर उसी से दिन भर काम चलाया जाता है.
साथ ही पानी की कमी होने पर प्रसव कराने के दौरान बाहर से बाल्टी में भरकर पानी लाया जाता है. कर्मचारियों ने बताया कि इसकी कई बार अधीक्षक से शिकायत की गयी है, लेकिन आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया, जिसके कारण परेशानी हो रही है. वहीं प्रसव केंद्र केे शौचालय में भी पानी नहीं आता है.
इसके कारण गर्भवती महिलाओं को शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता है.
अस्पताल में पानी की समस्या नहीं है. अस्पताल में नये भवन बनाने के दौरान कई जगहों पर पानी का पाइप फट गयी है. इसके कारण वार्ड के ऊपर लगी टंकी में बहुत कम पानी पहुंच पता है, जिसके कारण पानी की किल्लत हो जाती है.
डॉ बी भूषण, एमजीएम अस्पताल अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement