जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी छह नवंबर को सीनेट के तीन पदों के लिए चुनाव होंगे. एमजीएम मेडिकल कॉलेज समेत अंगीभूत 16 कॉलेजों में चुनाव प्रक्रिया के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. यहां शिक्षकेतर कर्मचारियों के एक पद के लिए मतदान होगा. शिक्षक प्रतिनिधियों के दो अलग-अलग पद के लिए महिला कॉलेज चाईबासा तथा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में मतदान होगा. महिला कॉलेेज, चाईबासा में 16 शिक्षक तथा को-ऑपरेटिव कॉलेज में 32 शिक्षक मतदान करेेंगे. प्रतिनियोजित शिक्षकेतर कर्मचारी अपने मूल पदस्थापना स्थल पर मतदान करेंगे.
पर्यवेक्षक अपने कॉलेज में कर सकेंगे मतदान : अलग-अलग कॉलेजों में पर्यवेक्षक के रूप में तैनात शिक्षक अपने कॉलेज में मतदान के लिए स्वतंत्रत होंगे. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज तथा महिला कॉलेज चाईबासा में शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर मतदान हो रहा है. ऐसे में इन कॉलेजों से दूसरे कॉलेजों में पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए शिक्षक चुनाव के दौरान अपने कॉलेज में आकर मतदान कर सकेंगे. 1963 में स्थापित हुआ एमजीएम मेडिकल कॉलेज : कोल्हान विवि के सीनेट चुनाव में कॉलेज की स्थापना के वरीयता के आधार पर शिक्षक प्रतिनिधि का निर्वाचन कराया गया. एमजीएम मेडिकल कॉलेज यूजीसी के दस्तावेज के अनुसार वर्ष 1963 में स्थापित है.
वहीं महिला कॉलेज चाईबासा का स्थापना वर्ष आयोग के दस्तावेज के अनुसार 1970 है. ऐसे में अगर महिला कॉलेज चाईबासा से शिक्षक प्रतिनिधि का एक सीट तय किया गया है तो इससे पहले एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एक शिक्षक प्रतिनिधि का पद होना चाहिए.