Advertisement
सोनारी डकैती कांड: बैंककर्मी के घर काम करने वाली ‘शांति’ ने पति व दोस्तों के साथ करायी थी डकैती
जमशेदपुर: सोनारी शिवम अपार्टमेंट में बैंककर्मी सृजन दत्ता के घर रुपये व जेवर होने की जानकारी उनके घर में काम करने वाली शांति देवी ने अपराधियों तक पहुंचायी थी. पुलिस ने आदित्यपुर के एम टाइप में रहने वाली मुस्कान सिंह और उसके पति सागर सोनी को बोकारो से पकड़कर गुरुवार शाम को शहर ले आयी. […]
जमशेदपुर: सोनारी शिवम अपार्टमेंट में बैंककर्मी सृजन दत्ता के घर रुपये व जेवर होने की जानकारी उनके घर में काम करने वाली शांति देवी ने अपराधियों तक पहुंचायी थी. पुलिस ने आदित्यपुर के एम टाइप में रहने वाली मुस्कान सिंह और उसके पति सागर सोनी को बोकारो से पकड़कर गुरुवार शाम को शहर ले आयी. इसके अलावा पुलिस ने बांकुड़ा के खारपुंदी निवासी शांति के पति गोरांगो सेनापति और बोलेरो के चालक अरुण सहिस को भी गिरफ्तार किया है. शांति देवी को मीडिया के समक्ष नहीं लाया गया, इनके पास से डकैती के दस हजार और जेवर बरामद किया गया है.
31 की सुबह बंगाल से आयी थी बोलेरो. गोरांगो ने बताया कि वह सोनारी के निर्मलनगर में अपनी पत्नी शांति देवी के साथ किराये के मकान में रहता था. शांति घरों में काम करती है. चोरी के एक मामले में बांकुड़ा जेल में बंद रहने के दौरान आदित्यपुर के सागर सोनी, राजू जार्ज और छपरिया से दोस्ती हुई थी. शांति द्वारा खबर दिये जाने के बाद 30 अक्तूबर को सागर ने पत्नी मुस्कान और गोरांगो के साथ डकैती का प्लान बनाया. इसमें राजू जार्ज, जितेंद्र सिंह तथा छपरिया भी शामिल थे. गोरांगाे बांकुड़ा का रहने वाला है और अरुण से दोस्ती थी. गोरांगो ने अरुण को भी योजना बताते हुए बोलेरो मंगवायी. 3500 रुपये में बोलेरो बुक होने की बात अपने गाड़ी मालिक मृत्युंजय सेनगुप्ता से कहकर अरुण बोलेरो लेकर 31 अक्तूबर को सुबह नौ बजे मानगो बस स्टैंड़ पहुंचा था.
कलीम और औरंगजेब से दोस्ती. पुलिस ने जांच में पाया है कि सागर सोनी का आदित्यपुर के अपराधी कलीम और औरंगजेब से भी दोस्ती है. दोनों के साथ सागर सरायकेला जेल में बंद था. राजू जॉर्ज सोनारी व सीतारामडेरा में फ्लैट में डकैती के मामले में जेल से छुटने के बाद सरायकेला जेल में बंद था. इसी दौरान राजू जॉर्ज से भी सागर सोनी की दोस्ती हुई. दातुन कर रही थी, पुलिस ने पकड़ लिया. मुस्कान ने बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद ही वह सागर व शांति के साथ बोकाराे चली गयी. उसके पति ने दोस्त संजय के घर पर उसे ठहराया था. सुबह में वह दातुन कर रही थी. इसी बीच पुलिस पहुंची और पकड़ लिया. डकैती के बाद हुए बंटवारे में उसे दो हजार रुपये और गले की चेन मिली थी. उसने बताया कि साढ़े तीन वर्ष पूर्व उसने सागर सोनी के साथ प्रेम विवाह किया था.
आदित्यपुर में हुआ बंटवारा
डकैती के बाद सभी बोलेरो व स्कूटी से आदित्यपुर स्थित मुस्कान के घर पहुंचे. यहां जेवर का बंटवारा हुआ. बंटवारे के बाद बोलेरो चालक को एक चेन तथा साढ़े तीन हजार रुपये किराया देकर वापस बांकुड़ा भेज दिया गया. घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस को अर्पाटमेंट में तैनात सुरक्षागार्ड ने बंगाल नंबर की बोलेरो की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर बंगाल से बोलेरो चालक अरुण को गिरफ्तार किया. अरुण के निशानदेही पर गोरांगो को सोनारी निर्मलनगर से पकड़ा और फिर पूरे मामले का खुलासा हो गया.
बोलेरो लेने मानगो बस स्टैंड गया था गोरांगो
जानकारी के मुताबिक 31 अक्तूबर को बस स्टैंड पर बोलेरो लेकर पहुंचने पर अरुण सहिस ने गोरांगो को फोन किया. गोरांगाे टेंपो से सोनारी से मानगो बस स्टैंड पहुंचा. इधर, अपाचे बाइक में सागर सोनी और छपरिया भी मानगो बस स्टैंड पहुंचे. इसके बाद सभी आदित्यपुर सागर सोनी के घर पहुंचे. वहां राजू जॉर्ज, जितेंद्र सिंह तथा छपरिया भी थे. सभी ने एक साथ खाना खाया और फिर प्लान के मुताबिक दिन के दो बजे बोलेरो से शिवम अपार्टमेंट पहुंचे. बोलेरो पर चालक अरुण सहिस, राजू जार्ज और जितेंद्र मौजूद थे. छपरिया के मैरुन रंग की स्कूटी लेकर पहुंचने की बात कही जा रही है. इसके बाद मुस्कान अपने पति सागर सोनी और गोरांगो तीनों फ्लैट में घुसे और तीनों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement