केंद्र और राज्य सरकार से चयनित नोडल एजेंसी इइसीएल ने सस्ते दर पर एलइडी उपलब्ध कराया था और तीन साल की वारंटी थी. इस कड़ी में 31 अक्तूबर 2017 तक एक करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध 75 लाख एलइडभ् बेचा गया है, जबकि उक्त अवधि में 90 हजार का रिप्लेसमेंट किया गया है.
Advertisement
शहर में एलइडी बल्ब रिप्लेसमेंट का केंद्र बंद
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान में एलइडी का रिप्लेसमेंट काउंटर अचानक बंद हो गया है. जानकारी के अनुसार रिप्लेसमेंट के लिए अधिकृत मेसर्स एनटीपीएल, मेसर्स सी कंसलटेंसी और मेसर्स एन टेक कंपनी के साथ करार की अवधि समाप्त हो चुकी है. इसके कारण सभी काउंटर एक नवंबर से बंद हो गये हैं, हालांकि वैकल्पिक इंतजाम […]
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम समेत कोल्हान में एलइडी का रिप्लेसमेंट काउंटर अचानक बंद हो गया है. जानकारी के अनुसार रिप्लेसमेंट के लिए अधिकृत मेसर्स एनटीपीएल, मेसर्स सी कंसलटेंसी और मेसर्स एन टेक कंपनी के साथ करार की अवधि समाप्त हो चुकी है. इसके कारण सभी काउंटर एक नवंबर से बंद हो गये हैं, हालांकि वैकल्पिक इंतजाम के नाम पर पोस्ट अॉफिस में खराब एलइडी का रिप्लेसमेंट किया जा रहा है.
प्रज्ञा केंद्र को मॉडल केंद्र बनाने की तैयारी. शहर से लेकर गांव तक एलइडी खरीदने के अॉनलाइन पेमेंट समेत अन्य कार्यों के लिए प्रज्ञा केंद्र को मॉडल केंद्र बनाने की सरकार ने तैयारी की है, इसमें कोल्हान में तीन समेत राज्य में कुल 20 केंद्र को पहले चरण में फाइनल किया है, इसमें सोनारी, मुसाबनी अौर चाईबासा के जैंतगढ़ का एक केंद्र शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement