Advertisement
सोनारी में सात लोगों ने दिनदहाड़े की थी डकैती बांकुड़ा जिले से दो गिरफ्तार, सामान भी बरामद
जमशेदपुर: सोनारी शिवम अपार्टमेंट (जागर्स पार्क के पास) के डी-5 निवासी दंपति सृजन दत्ता के घर में पिस्तौल के दम पर तीस हजार की नकदी समेत 11 लाख के आभूषण की डकैती की घटना को बंगाल के बांकुड़ा जिले के अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर ही बांकुड़ा […]
जमशेदपुर: सोनारी शिवम अपार्टमेंट (जागर्स पार्क के पास) के डी-5 निवासी दंपति सृजन दत्ता के घर में पिस्तौल के दम पर तीस हजार की नकदी समेत 11 लाख के आभूषण की डकैती की घटना को बंगाल के बांकुड़ा जिले के अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर ही बांकुड़ा जिले से दो युवकों गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से जेवर भी बरामद किया गया है. गिरोह में एक युवती समेत कुल सात लोग शामिल है.
अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की टीम बंगाल के दो जगहों पर छापेमारी कर रही है. जबकि युवती शहर की बतायी जा रही है. पुलिस युवती की तलाश में शहर में खोजबीन कर रही है. एसपी सिटी गिरफ्तार दोनों युवकों से बिष्टुपुर थाने में पूछताछ कर रहे हैं.
मालूम हो कि एक युवती तथा दो युवकों ने सृजन दत्ता के घर में घूस कर उन्हें बंधक बनाया और उसके बाद पिस्तौल के दम पर उनके घर की अलमारी से करीब 11 लाख रुपये के गहने, 30 हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण कागजात लेकर फरार हो गये.
युवती स्कूटी से बाकी बोलेरो से आये थे
सृजन दत्ता के घर पर पति-पत्नी के अकेले रहने और जेवर रुपये की जानकारी डकैतों को कहां से मिली, इसके बारे में गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डकैती की घटना को अंजाम देने के पहले गिरोह से सदस्यों से रेकी की और फिर योजना बनाकर 31 अक्तूबर को दिन में दो बजे बंगाल नंबर की बोलेरो से पहुंचे. युवती स्कूटी चलाकर गयी थी और घटना के बाद स्कूटी से ही भागी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement