27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन पर बताएं, कैसे हो रहा है इलाज

जमशेदपुर. सदर अस्पताल के रोगियों से अब फीडबैक लिया जायेगा कि वे अस्पताल की सेवाओं से संतुष्ट हैं या नहीं. केंद्र सरकार ने ‘मेरा अस्पताल’ योजना की शुरुआत की है. झारखंड में खासमहल स्थित पहला सरकारी सदर अस्पताल है, जो इस योजना से जुड है. सदर अस्पताल को इस योजना के पोर्टल से लिंक किया […]

जमशेदपुर. सदर अस्पताल के रोगियों से अब फीडबैक लिया जायेगा कि वे अस्पताल की सेवाओं से संतुष्ट हैं या नहीं. केंद्र सरकार ने ‘मेरा अस्पताल’ योजना की शुरुआत की है. झारखंड में खासमहल स्थित पहला सरकारी सदर अस्पताल है, जो इस योजना से जुड है. सदर अस्पताल को इस योजना के पोर्टल से लिंक किया जा चुका है.

इसके साथ ही मरीजों का डाटा व मोबाइल नंबर कंप्यूटर पर डाला जा रहा है. हॉस्पिटल मैनेजर डॉ निशांत ने बताया कि इस योजना में इंटरेक्टिव वाइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के द्वारा मरीजों से अस्पताल में मिल रहे इलाज व अन्य तरह की सुविधाओं का फोन से फीडबैक लिया जाता है. इस योजना के तहत मरीज फोन पर शिकायत कर सकता है.

मरीज जिस सुविधा से संतुष्ट नहीं होगा, उसमें सुधार होगा. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एक टीम भी गठित की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस योजना के द्वारा ओपीडी पंजीकरण के समय मोबाइल नंबर देने होंगे. पंजीकरण पर्ची पर लिखे गये नंबर को ऑपरेटर कंप्यूटर में मेरा अस्पताल पोर्टल में फीड कर देगा. इससे आईवीआरएस द्वारा मरीज को फोन करके अस्पताल की सेवाओं के बारे में पूछा जायेगा. मरीज अस्पताल की सेवाओं से संतुष्ट है, तो मोबाइल पर एक नंबर का बटन और यदि संतुष्ट नहीं है तो दो नंबर का बटन दबाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें