जमशेदपुर. कोल्हान विवि में नवंबर में प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे. विवि में इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को अहम बैठक होगी. इसके बाद फैसले की औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है. बैठक में चुनाव को टालने से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. विवि के अंगीभूत कॉलेजों में चुनाव की प्रक्रिया 11 नवंबर से प्रारंभ होने वाली थी.
विवि में नये सत्र से सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू किया गया. छात्र संघ चुनाव के कारण छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा कराना मुश्किल हो रहा था. विवि प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है. सूत्रों की माने तो विवि ने राजभवन को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है. विवि के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने कहा कि गुरुवार को होने वाली बैठक में विस्तार से चुनाव से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की जायेगी.