28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो जनसंघर्ष समिति तीन को निकालेगी मशाल जुलूस, एनएच के लिए 6 से आमरण अनशन

जमशेदपुर. मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं, पार्टी मेरे लिए जरूर महत्वपूर्ण है, लेकिन किसी भी हाल में मानगो से होकर गुजरने वाले एनएच को मौत का कुआं बनने नहीं देंगे. भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो जनसंघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जर्जरहाल एनएच को लेकर बड़े आंदोलन का एलान करते हुए […]

जमशेदपुर. मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं, पार्टी मेरे लिए जरूर महत्वपूर्ण है, लेकिन किसी भी हाल में मानगो से होकर गुजरने वाले एनएच को मौत का कुआं बनने नहीं देंगे. भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो जनसंघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जर्जरहाल एनएच को लेकर बड़े आंदोलन का एलान करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि पारडीह काली मंदिर से लेकर आशियाना सन सिटी तक एनएच पैदल चलने लायक भी नहीं है.

कई बार इस ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने के बावजूद बावजूद सरकार व प्रशासन के स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया है. हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है. अगर इसे रोका नहीं गया तो फिर किसी की जान जायेगी. एनएच को हर हाल में पूरा कराने के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने की घोषणा की गयी है.

विकास सिंह ने बताया कि 3 नवंबर की सुबह जर्जरहाल एनएच के खिलाफ उपायुक्त को पत्र सौंपा जायेगा फिर शाम को डिमना चौक से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. एनएच को लेकर अगर फिर भी सरकार या प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखायी तो डिमना चौक स्थित बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा के सामने 6 नवंबर से वह आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे. विकास सिंह ने सड़क बनने तक अन्न, जल ग्रहण नहीं करने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि यह सवाल पार्टी का नहीं है बल्कि मानगो की माटी का है. अगर उनके आंदोलन में पार्टी आड़े आयेगी तो वह प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे सकते है. संवाददाता सम्मेलन में विकास सिंह, सुशील सिंह, दीपक चौधरी, योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र ओम, प्रवीण सिंह, मुकेश सिंह, सुनील बारी, प्यारेलाल शाह, विकास साहनी, नारायण महतो, अतानु हजारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें