जमशेदपुर: अंतत: 16 माह पूर्व साकची एडीएल सोसायटी की कार्यकारिणी कमेटी को गत 19 अगस्त 2016 को भंग करने करने की कार्रवाई को जमशेदपुर कोर्ट(न्यायाधीश सुश्री अंजेलिना जॉन) ने गलत ठहराते हुए अवैध घोषित कर दिया है. कोर्ट के इस आदेश से सोसाइटी में 28 मई 2017 को हुआ चुनाव स्वत: रद्द हो गया है. […]
जमशेदपुर: अंतत: 16 माह पूर्व साकची एडीएल सोसायटी की कार्यकारिणी कमेटी को गत 19 अगस्त 2016 को भंग करने करने की कार्रवाई को जमशेदपुर कोर्ट(न्यायाधीश सुश्री अंजेलिना जॉन) ने गलत ठहराते हुए अवैध घोषित कर दिया है. कोर्ट के इस आदेश से सोसाइटी में 28 मई 2017 को हुआ चुनाव स्वत: रद्द हो गया है. इधर,याचिकाकर्ता सह तत्कालीन कमेटी के कोषाध्यक्ष सीएच गणेश राव ने बुधवार को कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने की प्रतिलिपि वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव,ट्रस्टी टी आदिनारायण राव, ट्रस्टी बीएस राव को सौंपकर तीन दिनों के अंदर कमेटी हैंडओवर करने का अनुरोध किया है.
ये है पूरा मामला
वर्ष 2015 में साकची एडीएल सोसाइटी स्कूल में टिस्को अप्रेंटिस परीक्षा के लिए कमरा देने को लेकर कार्यकारिणी कमेटी के अॉफिस बेयररों अौर एडीएल सन साइन इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या इंद्रानी सिंह का मामूली विवाद हुआ था. यह लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि एडीएल सोसाइटी की निर्वाचित कार्यकारिणी कमेटी ने मामले में कमेटी गठित कर जांच करायी अौर जांच कमेटी ने प्रथम दृष्टया में इंद्रानी सिंह को दोषी मानते हुए जांच पूरी होने तक काम से बैठा दिया था. वहीं प्राचार्या इंद्रानी सिंह ने कार्यकारिणी के पदाधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न की लिखित शिकायत वरीय पुलिस से की थी. इसकी जांच साकची पुलिस ने भी की. इसके अलावा इंद्रानी सिंह ने उच्चतम न्यायालय के वरीय अधिवक्ता के माध्यम से कार्यकारिणी के लोगों के खिलाफ करोड़ों के मानहानि का मुकदमा करने की नोटिस भेज दिया.
इस पर अध्यक्ष वाई इश्वर राव ने संस्था को बचाने के लिए दक्षिण भारतीय समाज के लोगों के वरीय लोगों की बैठक बुलायी. इस मीटिंग में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, जुस्को यूनियन के गोपाल कृष्णा, टेल्को वेद परायण समिति के जम्मी भास्कर समेत कई लोग जुटे. इसमें प्राचार्य को कार्यकारिणी के खिलाफ शिकायत, नोटिस वापस लेने पर बिना शर्त स्कूल में वापसी हुई. लेकिन कार्यकारिणी कमेटी में विवाद शांत करने के लिए पहली मार्च 2015 से तीन वर्ष चलने वाली निर्वाचित कार्यकारिणी कमेटी बीच में यानी 19 अगस्त 2016 को भंग कर दी गयी. लेकिन बिना सर्वसम्मति से निर्वाचित कमेटी को भंग करने के खिलाफ तत्कालीन कोषाध्यक्ष सीएच गणेश राव 14 नवंबर 2016 को न्यायालय में गये. इसके बाद 25 सितंबर 2016 को चुनाव हुआ. इस चुनाव बोगस वोट का एक मामला पकड़ में आने पर मज्जी रवि गुट ने चुनाव पदाधिकारी व तैनात दंडाधिकारी के समक्ष विरोध करते हुए मतगणना रोकने व चुनाव रद्द करने की लिखित मांग की अौर उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की.
वहीं दूसरे गुट बी शंकर राव ने एक बोगस वोट से चुनाव रद्द कराने के मांग के खिलाफ जिला प्रशासन(सहकारिता पदाधिकारी) को रिपोर्ट सौंपी अौर इस पर सहकारिता पदाधिकारी दंडाधिकारी के मौजूदगी में सील मतपेटियों को खुलवाने अौर मतगणना का आदेश दिया. तिथि भी तय की. वहीं मज्जी रवि गुट ने मतगणना के निर्धारित तिथि से पूर्व स्थानीय कोर्ट में बोगस वोट के खिलाफ राहत की अपील की, इसे कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मतगणना रोकने का स्थगन आदेश दिया अौर अंतत: एडीएल सोसाइटी ने बोगस वोट के मामले में दोनों गुट के लोग बैठकर चुनाव कराने पर सहमत हो गये अौर दोबारा चुनाव 28 मई 2017 को चुनाव हुआ. इसमें के गुरुनाथ राव टीम से अध्यक्ष पद ईश्वर राव दो कार्यकारिणी सदस्य(रंगिला व आइ श्रीनिवास राव)ही जीत सके. लेकिन उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के सभी पदों पर मज्जी गुट चुनाव जीते गये थे. वहीं कोर्ट से इस आदेश से चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने वाली मज्जी गुट को झटका लगा है.
जमशेदपुर कोर्ट पर मुझे पूरा भरोसा था, मेरे साथ न्याय हुआ. मुझे न्याय मिला. कोर्ट के आदेश की प्रति मैं एडीएल सोसाइटी के अध्यक्ष व दोनों ट्रस्टी को सौंपकर पुरानी कमेटी संचालन के लिए अनुरोध किया हूं.
सीएच गणेश राव, याचिकाकर्ता सह कोषाध्यक्ष .
पूर्व कोषाध्यक्ष सीएच गणेश राव ने मुझे कोर्ट के आदेश की प्रति दी है, कोर्ट के आदेश की जानकारी कानूनी राय-विमर्श के बाद कार्यकारिणी कमेटी लेगी. इसके बाद ही मैं इस मामले में कुछ कह सकता हूं.
वाई ईश्वर राव, अध्यक्ष, एडीएल सोसाइटी,