जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया है कि राज्य में एलइडी का इस्तेमाल बढ़ाया जायेगा. जमशेदपुर में यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है. एलइडी के इस्तेमाल से बिजली की खपत कम होगी. राज्य को सोलर हब के रूप में विकसित करने की योजना है. इसके लिए सोलर पॉलिसी लागू कर दी गयी है. सोलर से रोजगार को जोड़ा जायेगा.
उन्होंने बताया कि काॅरपोरेट घरानों के साथ मीटिंग में कहा गया है कि लोग अपनी छतों पर एलइडी लाइट का इस्तेमाल करने के साथ ही सोलर पैनल भी स्थापित करें. सरकार किसानों की बंजर जमीन का इस्तेमाल सोलर फाॅर्मिंग के लिए करना चाहती है. लोगों को इसकी ट्रेनिंग देकर यह बताया जायेगा कि किस तरह सोलर से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है
. बिजली का उत्पादन कर लोग इसे ग्रिड में ट्रांसफर कर सकेंगे, जहां से यूनिट के हिसाब से लोगों को बिजली बिल का पैसा मिल जायेगा.सरकार ने इसकी नीति पहले ही बना दी है. केंद्र सरकार 2022 तक किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर उनकी आमदनी को दोगुना करना चाहती है.