जमशेदपुर : सिंहभूम के पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी को छह साल के लिए झामुमो से निष्कासित कर दिया गया है. कृष्णा मार्डी कुछ महीने पहले ही झामुमो में शामिल हुए थे. कृष्णा मार्डी ने झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी. पिछले दिनाें उन्हाेंने रांची में फिर से झामुमाे मार्डी गुट का गठन किया है. बोकारो जिला कार्यसमिति ने झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व से शिकायत की थी कि कृष्णा मार्डी पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं और खुलकर केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की आलोचना की है.
Advertisement
झामुमो से निकाले गये कृष्णा मार्डी
जमशेदपुर : सिंहभूम के पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी को छह साल के लिए झामुमो से निष्कासित कर दिया गया है. कृष्णा मार्डी कुछ महीने पहले ही झामुमो में शामिल हुए थे. कृष्णा मार्डी ने झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी. पिछले दिनाें उन्हाेंने रांची में […]
केंद्रीय नेतृत्व से की गयी थी शिकायत
कृष्णा मार्डी को किया गया था शो-कॉज
शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन की सार्वजनिक तौर पर आलोचना किये जाने को लेकर 24 सितंबर को झामुमो के शीर्ष नेतृत्व ने कृष्णा मार्डी को शो-कॉज किया था. कृष्णा मार्डी ने इसका काेई जवाब नहीं दिया. इसके बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने छह साल के लिए मार्डी को पार्टी से छह साल से निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया. कृष्णा मार्डी ने खुद काे कुछ दिन पहले ही झामुमो से अलग कर लिया था. पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के साथ कृष्णा मार्डी ने राजनीतिक गंठजोड़ किया है. वे राजधानी रांची में जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement