एसडीओ माधवी मिश्रा को भी उन्हों ने निर्देश दिये. शहर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, देवेंद्र सिंह, शंकर दयाल सिंह, राजेश कुमार शुक्ल, गुंजन यादव समेत अन्य ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री शुक्रवार तक शहर में रहेंगे.
Advertisement
शहर पहुंचे मुख्यमंत्री, छठ तक रहेंगे
जमशेदपुर: राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को शाम 4.15 बजे शहर पहुंचे. सोनारी एयरपोर्ट पर उन्हें गारद की सलामी दी गयी और उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को रिसीव करने उनके पुत्र ललित दास भी पहुंचे थे. उन्ही की गाड़ी से […]
जमशेदपुर: राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को शाम 4.15 बजे शहर पहुंचे. सोनारी एयरपोर्ट पर उन्हें गारद की सलामी दी गयी और उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को रिसीव करने उनके पुत्र ललित दास भी पहुंचे थे. उन्ही की गाड़ी से मुख्यमंत्री एग्रिको स्थित आवास गये. एग्रिको में कुछ देर विश्राम करने के बाद सीएम सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर गये. वहां छठ घाट की स्थिति का जायजा लिया और व्यवस्था से जुड़े लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने शहर के अन्य छठ घाटों की स्थिति के बारे में उपायुक्त अमित कुमार से जानकारी हासिल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement