Advertisement
विपक्ष और कर्मियों के दबाव के बाद प्रबंधन -यूनियन ने की पहल, टिमकेन में बोनस वार्ता फिर शुरू
जमशेदपुर : विपक्ष के नेता विजय यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा किये गये घेराव के बाद टिमकेन कंपनी में मैनेजमेंट और यूनियन के बीच बोनस वार्ता शुरू हो गयी है. हालांकि बात आगे नहीं बढ़ पायी. प्रबंधन- यूनियन के बीच नये फॉर्मूला को लेकर जिच कायम होने की वजह से बोनस वार्ता पर सहमति […]
जमशेदपुर : विपक्ष के नेता विजय यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा किये गये घेराव के बाद टिमकेन कंपनी में मैनेजमेंट और यूनियन के बीच बोनस वार्ता शुरू हो गयी है. हालांकि बात आगे नहीं बढ़ पायी. प्रबंधन- यूनियन के बीच नये फॉर्मूला को लेकर जिच कायम होने की वजह से बोनस वार्ता पर सहमति नहीं बन पा रही है. प्रबंधन ने क्वालिटी, सेफ्टी, ऑन टाइम डिलीवरी, स्क्रैप सहित आठ बिंदुओं पर फाॅर्मूला बनाने का प्रस्ताव यूनियन को दिया है. यूनियन नेतृत्व सेफ्टी सहित पांच बिंदुओं पर फाॅर्मूला बनाने की मांग पर अड़ा है. यूनियन सूत्रों की माने तो बोनस के नये फाॅर्मूले के कारण बोनस समझौता नहीं हो पा रहा है.
कंपनी को 138 करोड़ का मुनाफा होने के बावजूद 260 कर्मचारियों को अब तक बोनस नहीं मिल पाया है, जबकि शहर की अधिकतर छोटी-बड़ी कंपनियों में बोनस समझौता हो चुका है. दुर्गा पूजा के बाद अब दिवाली और छठ पर्व भी बीतने को हैं.
गिरवरधारी आमसभा बुलाकर देखें : विजय
टिमकेन यूनियन के विपक्ष के नेता विजय यादव ने यूनियन के महामंत्री गिरवरधारी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर गिरवरधारी में हिम्मत है तो आमसभा बुलाकर देखें. दुर्गा पूजा के बाद अब तक बोनस नहीं होना यह दिखाता है कि तरह यूनियन मजदूरों के प्रति कितनी जवाबदेह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement