Advertisement
नगर कीर्तन कंट्रोलर की सेवा के लिए सदस्य मनोनीत, जत्थों के बीच नंबर वितरित
जमशेदपुर: सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 549वें प्रकाश पर्व को लेकर नामदा बस्ती से निकलने वाले नगर कीर्तन को सुचारु रूप से चलाने के लिए कंट्रोलर नियुक्त किये गये हैं. सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने नगर कीर्तन कंट्रोलर की सेवा पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा, सुरजीत सिंह सिद्धू, सेंट्रल […]
जमशेदपुर: सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 549वें प्रकाश पर्व को लेकर नामदा बस्ती से निकलने वाले नगर कीर्तन को सुचारु रूप से चलाने के लिए कंट्रोलर नियुक्त किये गये हैं. सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने नगर कीर्तन कंट्रोलर की सेवा पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा, सुरजीत सिंह सिद्धू, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतिंदर सिंह रोमी, महासचिव सतवीर सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, टिनप्लेट के सुरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह को सौंपी है. इसके अलावा सभी जत्था, धार्मिक स्कूल, स्त्री सत्संग सभा के बीच नंबर वितरित किया गया.
स्त्री सत्संग सभाओं को मिले नंबर : नगर कीर्तन में सभा में 1 नंबर मानगो, दो पर प्रकाश नगर, तीन पर सुंदरनगर, चार पर बिष्टुपुर ए एवं बी, पांच पर संत कुटिया मानगो, छह पर इंदिरानगर तार कंपनी, सात पर बिरसानगर, आठ पर आजाद बस्ती जेम्को, नौ पर कदमा, 10 पर बारीडीह, 11 पर टिनप्लेट, 12 पर साकची ए और बी, 13 पर स्टेशन रोड जुगसलाई, 14 पर सरजामदा, 15 पर टुइलाडुंगरी, 16 पर नामदा बस्ती, 17 पर बर्मामाइंस, 18 पर मनीफिट, 19 पर गोलपहाड़ी, 20 पर बागबेड़ा, 21 पर सीतारामडेरा, 22 पर गम्हरिया, 23 पर टेल्को, 24 पर रामदास भट्ठा, 25 पर ह्यूम पाइप, 26 पर मानगो, 27 पर सोनारी, 28 पर गौरी शंकर रोड जुगसलाई, 29 पर शिवसिंह बागान एग्रिको, 30 पर कीताडीह तथा 31 पर रिफ्यूजी कॉलोनी स्त्री सत्संग सभा को दिया गया है.
हाइस्कूल : पहला नंबर गुरु नानक हाइस्कूल साकची, दो पर गुरु नानक हास्कूल मानगो, तीन पर खालसा हाई स्कूल टिनप्लेट, चार पर गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल टेल्को, पांच खालसा हाई स्कूल बर्मामाइंस एवं छह पर वेस्ट पंजाब कन्या उिव रिफ्यूजी कॉलोनी तथा कीर्तनी जत्थों में पहला मानगो, दूसरा सीतारामडेरा, तीसरा गम्हरिया, चौथा नामदा बस्ती, पांचवां साकची, छठवां रामदास भट्ठा को दिया गया है.
धार्मिक स्कूल में पहला नंबर न्यू बारीडीह का
नगर कीर्तन में धार्मिक स्कूल में पहला नंबर न्यू बारीडीह का है. दूसरे नंबर पर सरजामदा, तीसरे पर कदमा, चौथे पर बारीडीह, पांचवें पर मानगो, छठवें पर कीताडीह, सातवें पर नामदा बस्ती, आठवें पर गौरी शंकर रोड जुगसलाई, नौवें पर गम्हरिया, दसवें पर सोनारी, ग्यारहवें पर मनीफिट, बारहवें पर गुरुगोविंद मिशनरी स्कूल बिष्टुपुर, तेरहवें पर हेमकुंठ पब्लिक स्कूल टिनप्लेट, चौदहवें पर गुरुमत स्टडी सर्किल, पंद्रहवें पर टूइलाडूंगरी, सोलहवें पर स्टेशन रोड जुगसलाई तथा सतरहवें पर टेल्को धार्मिक स्कूल रहेगा. इसी तरह से मिडिल स्कूल में पहला नंबर गुरुनानक मिडिल स्कूल मानगो, दूसरे पर वेस्ट पंजाब मिडिल स्कूल रिफ्यूजी कॉलोनी, तीसरे पर खालसा मिडिल स्कूल कीताडीह, चौथे पर गुरुनानक मिडिल स्कूल साकची, पांचवें माधो सिंह मेमोरियल स्कूल बिष्टुपुर, छठे पर खालसा मिडिल स्कूल बर्मामाइंस, सातवें पर गुरु रामदास पब्लिक स्कूल, आठवें पर कलगीधर मिडिल स्कूल टुइलाडुंगरी, नौवें पर गुरु गोविंद सिंह मिडिल स्कूल टेल्को तथा दसवां स्थान खालसा मिडिल स्कूल टिनप्लेट को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement