Advertisement
बिष्टुपुर : टाटा स्टील पूर्व कर्मी के घर का ताला तोड़ा, छठ मनाने गये थे बांका 20 लाख के जेवर चोरी
जमशेदपुर: बिष्टुपुर बेली बोधनवाला गैराज के सामने ओसी रोड, क्वार्टर नंबर एल-5/8 का ताला तोड़कर चोरों ने 20 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. घटना सोमवार रात की है. घटना के समय क्वार्टर में रहने वाले टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी वीसी राय अपने परिवार सहित छठ मनाने के लिए बांका (बिहार) गये […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर बेली बोधनवाला गैराज के सामने ओसी रोड, क्वार्टर नंबर एल-5/8 का ताला तोड़कर चोरों ने 20 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. घटना सोमवार रात की है. घटना के समय क्वार्टर में रहने वाले टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी वीसी राय अपने परिवार सहित छठ मनाने के लिए बांका (बिहार) गये हुए थे.
वीसी राय 23 अक्तूबर की सुबह ही निजी कार से बांका के लिए निकले थे. मंगलवार सुबह चोरी की सूचना मिलने के बाद स्कॉर्पियो से शाम छह बजे घर पहुंचे. राय ने छानबीन में पाया कि दोनों कमरों में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर चोर सिर्फ जेवर ले गये हैं. इनमें कुछ हीरे के गहने भी शामिल हैं. उन्होंने बिष्टुपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घर जाकर छानबीन की. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह खोची कुत्तों की मदद से मामले की दोबारा छानबीन करेगी. इस बीच वीसी राय को घर का कोई भी सामान न छूने की हिदायत दी गयी है. घटना के संबंध में देर रात तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली थी.
घर की स्थिति यह दर्शाती है कि चोरों को घर में जेवर होने की पूरी जानकारी थी. चोरों ने अलमारी के लॉकर से सिर्फ जेवर ही चुराये. अलमारी कीमती कपड़े, हैंडी कैमरा, कीमती घड़ियां और अन्य सामान पड़े था, जिसे चोरों ने छोड़ दिया. लॉकर के अंदर रखे सामानों को चोरों ने फेंक दिया. कुछ जेवर के खाली डब्बों को चोर कमरे में ही छोड़ गये.
छठ पर्व मनाने बांका गये वीसी राय के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
श्रीनिवास, थाना प्रभारी, बिष्टुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement