जमशेदपुर. स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को गांव-गांव पहुुंचाने के लिए विभाग द्वारा योजना बनायी गयी है. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने तीन डॉक्टरों की टीम बनायी है, जिसमें डॉ एके लाल, डॉ साहिर पाल व डॉ बीएन उषा शामिल हैं. टीम द्वारा समय-समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जायेगा.
एक-एक डॉक्टर को तीन-तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करना है. इस दौरान वे केंद्र में क्या कमी है, मरीजों का सही से इलाज हो पा रहा है या नहीं. वहीं दवा सहित अन्य सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ कर्मचारी समय पर केंद्र पर आ रहे हैं कि नहीं इसकी भी जांच टीम द्वारा की जायेगी.
इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि जांच टीम के सदस्य केंद्रों की जांच करने के बाद रिपोर्ट सिविल सर्जन आॅफिस में सौंपेंगे. उसके आधार पर जो कमी होगी उसको दूर किया जायेगा. इसके साथ ही अगर कोई कर्मचारी समय पर नहीं आता है तो रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.