शांतिनगर में पड़ोसी युवकों ने की लूटपाट
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती स्थित शांतिनगर में पिंकी देवी के घर में घुस कर अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक कर 30 हजार और कान की बाली लूट कर फरार हो गये. दोनों लुटेरे मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. इस संबंध में पिंकी देवी के बयान पर सिदगोड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
थाना प्रभारी ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए पीड़िता के घर के पीछे रहने वाले मनीष कुमार व सूरज लाल को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक देशी पिस्तौल और 303 जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. लूट का सामान सूरज लाल ने अपने मौसेरे भाई करम को दे दिया. करम फरार है. घटना बीती रात साढ़े दस बजे की है.