रैली चेंबर भवन से होते हुए बिष्टुपुर के मुख्य गोलचक्कर पर पहुंचेगी, जहां से गोपाल मैदान होते हुए सेंट्रल एक्साइज के बेली बोधनवाला के बगल में स्थित ऑफिस में जाकर प्रदर्शन करेंगे. वहां के आयुक्त अजय पांडेय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. .
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव विजय आनंद मूनका ने कहा कि जीएसटी को लेकर सरकार ने आश्वस्त किया था कि जब तक स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, तब तक कोई एडवर्स (विपरीत) कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन अब ऑटो कलकुलेटेड फाइन 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूला जा रहा है.