नौ पंचायत भवन का निर्माण आवास बोर्ड, रेलवे अौर एचसीएल की जमीन के एनअोसी की पेंच में है. 9 पंचायत भवन के लिए जमीन उपलब्ध है, जिसके निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग से स्वीकृति लेकर टेंडर करने का निर्देश जिला अभियंता एसके विद्यार्थी को दिया गया. 14 वें वित्त आयोग के फंड से राशि खर्च करने की समीक्षा करते हुए 50 प्रतिशत से कम राशि खर्च करने वाले प्रखंडों के बीडीअो से जवाब मांगा गया है.
बहरागोड़ा के बीडीअो को प्रखंड स्तरीय कमल क्लब का गठन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. जिले के अन्य प्रखंडों में कमल क्लब गठित हो चुका है. बैठक में डॉ रजनीकांत मिश्रा, एसके विद्यार्थी आदि मौजूद थे.