रविवार को दाेस्तों के साथ नहाने गया आयुष बड़ौदा घाट पर डूब गया था
Advertisement
बड़ौदा घाट से पार्वती घाट तक नदी किनारे शव तलाशते रहे परिजन
रविवार को दाेस्तों के साथ नहाने गया आयुष बड़ौदा घाट पर डूब गया था जमशेदपुर : बागबेड़ा बड़ौदा नदी घाट पर डूबे बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी आयुष चौधरी (10) का शव दूसरे दिन भी नहीं मिला. सोमवार की सुबह आयुष के पिता धीरज चौधरी परिवार वालों समेत बस्ती के लोग बागबेड़ा थाना पहुंचे. परिजन पुलिस […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा बड़ौदा नदी घाट पर डूबे बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी आयुष चौधरी (10) का शव दूसरे दिन भी नहीं मिला. सोमवार की सुबह आयुष के पिता धीरज चौधरी परिवार वालों समेत बस्ती के लोग बागबेड़ा थाना पहुंचे. परिजन पुलिस के सामने हाथ जोड़कर बच्चे को खोजने की विनती करते रहे लेकिन नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण गोताखोर के पानी में नहीं उतरने की बात कहकर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया. पुलिस से मदद नहीं मिलने के बाद परिवार व बस्ती के लोग बड़ौदा घाट पहुंचे.
बड़ौदा घाट से लेकर नदी के बहाव की दिशा में पार्वती घाट तक पैदल-पैदल नदी किनारे इस उम्मीद में खोज की गयी कि शव कही दिख जाये. कुछ देर बाद बागबेड़ा पुलिस भी पहुंची लेकिन वह सिर्फ परिवार की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. आयुष चौधरी 22 अक्तूबर को बड़ौदा घाट नदी में नहाने के क्रम में डूब गया था, उसके दो साथी ऋषभ कुमार और हेमांशु कुमार को वहां नहा रहे युवक ने बचा लिया. घटना केबाद पुलिस ने गोताखोर की मदद से तीन घंटे तक खोजबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस की अन्य टीम ने सोनारी दोमुहानी और मानगो सुवर्णरेखा घाट पर भी शव खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement