स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक बेघर था. आस-पास घूम कर जीवन व्यतीत कर रहा था. दुर्घटना के बाद गोविंदपुर मुख्य मार्ग कुछ समय के लिए जाम हो गया. बाद में पुलिस ने आकर यातायात बहाल कराया. पुलिस के अनुसार हाइड्रा चालक ने आसनबनी निवासी दिलीप की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी. इससे दिलीप की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.
दिलीप को धक्का मारने के बाद हाइड्रा चालक वाहन लेकर भागने लगा. इसी दौरान वह व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गोविंदपुर थाना में आसनबनी निवासी दिलीप कुमार के बयान पर हाइड्रा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.