आदित्यपुर: ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह शनिवार की रात नीमडीह (ईचागढ़) में हुए हमले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री व डीजीपी से मिलेंगे. श्री सिंह ने बताया कि वे खुद अपनी कार चला रहे थे. उन्हें लक्ष्य कर दो पत्थर चलाये गये, लेकिन कार की गति अधिक रहने के कारण पत्थर उन्हें नहीं लगकर […]
आदित्यपुर: ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह शनिवार की रात नीमडीह (ईचागढ़) में हुए हमले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री व डीजीपी से मिलेंगे. श्री सिंह ने बताया कि वे खुद अपनी कार चला रहे थे. उन्हें लक्ष्य कर दो पत्थर चलाये गये, लेकिन कार की गति अधिक रहने के कारण पत्थर उन्हें नहीं लगकर कार में लगी और शीशे में छेद हो गया.
हमलावरों ने वहां पहुंची पुलिस पर भी पत्थर चलाया. पीछा करने पर सभी भाग गये. हमलावरों को चिह्नित करने का प्रयास अपने स्तर से भी कर रहे है. ऐसी हरकत बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह मामला आंदोलन का रूप लेगा. श्री सिंह ने कहा कि यह घटना ओछी, घिनौनी व कायरतापूर्ण कृत है. उनके 25 साल के कैरियर में ऐसी गंदी हरकत उन्होंने कभी नहीं देखी. यह घटना पूर्णत: राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. ईचागढ़ क्षेत्र में गंदी राजनीति चल रही है. चुनाव से पहले उन्हें अनिल गोप की हत्या में फंसाया गया.
संगठनों ने की घटना की निंदा : पूर्व विधायक श्री सिंह पर हुए हमले की निंदा विभिन्न संगठनों ने की है.
एकता विकास मंच के अध्यक्ष अरविंद मिश्र ने पुलिस से दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की. झाविमो (प्र) के जिला सचिव सावन मिश्रा व आरआइटी मंडल महासचिव प्रकाश मंडल ने उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया. संयुक्त युवा संघ के संरक्षक रवि सिंह चंदेल ने घटना को स्वस्थ राजनीतिक प्रतिद्धंदिता व लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा बताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी ने घटना को राजनीति से प्रेरित बताया.
अंगिका समाज ने की निंदा : अंगिका समाज के संस्थापक अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह, रविंद्र झा, शिवशंकर सिंह, रमन सिंह ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह पर शनिवार काे हुए हमले की निंदा की है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटना का काेई स्थान नहीं है.