18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो तैयारियों के लिए नहीं मिलेंगे 45 दिन

पंडाल बनाने के टेंडर से लेकर दूसरी सभी तैयारियां अधूरी, प्रमाण पत्र पर असमंजस अब तक समारोह में डिग्री लेने के लिए जमा हुए 1217 आवेदन, 3000 का अनुमान अवकाश खत्म होने के तत्काल बाद तैयारियों की समीक्षा के लिए फिर होगी अहम बैठक जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर […]

पंडाल बनाने के टेंडर से लेकर दूसरी सभी तैयारियां अधूरी, प्रमाण पत्र पर असमंजस

अब तक समारोह में डिग्री लेने के लिए जमा हुए 1217 आवेदन, 3000 का अनुमान
अवकाश खत्म होने के तत्काल बाद तैयारियों की समीक्षा के लिए फिर होगी अहम बैठक
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म होती नहीं दिख रही है. अगर नवंबर में समारोह आयोजन की तिथि तय होती है ताे विवि के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक न्यूनतम 45 दिनों की समय सीमा नहीं मिल सकेगी. समारोह में करीब 35000 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया जाना है. इसमें समारोह में डिग्री प्राप्त करने के लिए अब तक विवि के पास कुल 1217 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
विवि का अनुमान है कि दीक्षांत समारोह के दिन प्रमाण पत्र ग्रहण करने के लिए तकरीबन 3000 आवेदन प्राप्त होंगे. लिहाजा विवि के परीक्षा नियंत्रक विभाग की ओर से पहले चरण में आवेदनकर्ताओं की डिग्री प्रिंट करने का फैसला किया गया है. विवि ने प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए टेंडर आमंत्रित किया है.
इसमें एक लाख प्रमाण पत्र सप्लाई करने के लिए कहा गया है. इसकी समय सीमा 30 अक्तूबर निर्धारित की गई है. दीक्षांत के लिए पंडाल निर्माण से लेकर दूसरी तैयारियां भी अभी तक आधी- अधूरी हैं. लिहाजा अगर नवंबर माह में समारोह आयोजित होता है तो इन तैयारियों को बेहतर तरीके से पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. विवि ने तय किया है कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर नये सिरे से विचार करने के लिए अवकाश खत्म होने के तत्काल बाद बैठक की जाएगी.
कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह
अब तक दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने के लिए 1217 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 30 अक्तूबर तक विवि को प्राप्त होने वाले सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. परीक्षा नियंत्रक विभाग पहले चरण में समारोह के लिए आवश्यक 3000 डिग्री तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है. विवि का अवकाश खत्म होने के तत्काल बाद दीक्षांत को लेकर नये सिरे से बैठक होगी.
डॉ. पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें