जमशेदपुर : छठ पूजा. नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी, लोगों की सुरक्षा को लेकर बैरिकेड करना हाेगा जरूरीसुवर्णरेखा नदी का जलस्तर ज्यादा होने के कारण मानगो अौर साकची घाट में जगह का अभाव हो गया है. साकची अौर भुइयांडीह घाट में किनारे में पूजा के लिए जगह है, लेकिन मानगो छोर के घाट में किनारे का थोड़ा भी स्थान नहीं बचा है. छठ पूजा के पूर्व जल स्तर कम होने पर किनारे में पूजा के लिए जगह उपलब्ध होने की बात कही जा रही है.
Advertisement
सुवर्णरेखा का जलस्तर अधिक, घाट की जगह कम
जमशेदपुर : छठ पूजा. नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी, लोगों की सुरक्षा को लेकर बैरिकेड करना हाेगा जरूरीसुवर्णरेखा नदी का जलस्तर ज्यादा होने के कारण मानगो अौर साकची घाट में जगह का अभाव हो गया है. साकची अौर भुइयांडीह घाट में किनारे में पूजा के लिए जगह है, लेकिन मानगो छोर के घाट में […]
मानगो वर्कर्स कॉलेज-कुंवर बस्ती घाट
मानगो में वर्कर्स कॉलेज के सामने सीढ़ीनुमा छठ घाट बना हुआ है जो साफ-सुथरा अौर व्यवस्थित है, लेकिन नदी का जल स्तर ज्यादा होने के कारण सीढ़ी के अलावा कहीं अौर जगह उपलब्ध नहीं है अौर सीढ़ी से नीचे आने के बाद लोगों को सीधे पानी में उतरना होगा. वर्कर्स कॉलेज घाट जाने के रास्ता साफ-सुथरा है तथा स्लुइस गेट से नीचे घाट की अोर जाने के लिए सीढ़ी भी बनी हुई है. घाट में पूर्व से बनायी गयी सीढ़ी पानी में डूब चुकी है अौर किनारे में काफी ज्यादा पानी भरा हुआ है अौर यहां कहीं भी पूजा करने के लिए स्थान नहीं है. स्लुइस गेट के नजदीक गंदगी भी फैली हुई है.
साकची सुवर्णरेखा घाट
साकची सुवर्णरेखा घाट का किनारा साफ-सुथरा है हालांकि पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण पूजा की विसर्जित सामग्री किनारे में आकर जमा हो गयी है. जुस्को के कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य किये जा रहे हैं. नदी में ज्यादा पानी होने के कारण अन्य वर्षों की तुलना में छठ पूजा के लिए स्थान की कमी हो गयी है.छठ घाट जाने के रास्ते भी साफ हैं, हालांकि पंप हाउस के नजदीक सफाई अौर कीचड़ के उपाय करने की जरूरत है.
भुइयांडीह सुवर्णरेखा घाट
भुइयांडीह सुवर्णरेखा घाट में गंदगी का अंबार है. घाट में सफाई कार्य हुए हैं, लेकिन अौर सफाई की जरूरत है. घाट के दायीं अोर कचरे -मिट्टी का उबड़-खाबड़ स्थल है जिसे समतल करने की जरूरत है, साथ ही बायीं अोर भी सफाई की आवश्यकता है. रोड से घाट तक जाने का रास्ता साफ है, लेकिन अौर समतल करने की जरूरत है. साथ ही नदी के किनारे में पूजा की विसर्जित सामग्री आकर जमा हुई है, जिसे सफाई की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement