27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ौदा घाट पर इंतजाम नाकाफी, डेंजर जोन में

संस्थाएं दाेसा, इडली, गाेलगप्पा के साथ बांटेंगी खीर-पुड़ी जमशेदपुर : बागबेड़ा बड़ाैदा घाट में डेढ़ लाख से अधिक लाेग छठ पूजा के दाैरान अर्घ्य देने पहुंचते हैं. शिव घाट से लेकर मतलाडीह पंप हाउस तक नदी किनारे छठ व्रतियाें की भीड़ रहती है. व्यवस्था के नाम पर यहां कुछ नहीं है. खरकई नदी का जलस्तर […]

संस्थाएं दाेसा, इडली, गाेलगप्पा के साथ बांटेंगी खीर-पुड़ी

जमशेदपुर : बागबेड़ा बड़ाैदा घाट में डेढ़ लाख से अधिक लाेग छठ पूजा के दाैरान अर्घ्य देने पहुंचते हैं. शिव घाट से लेकर मतलाडीह पंप हाउस तक नदी किनारे छठ व्रतियाें की भीड़ रहती है. व्यवस्था के नाम पर यहां कुछ नहीं है. खरकई नदी का जलस्तर बढ़ हुआ है. इस कारण घाट की सफाई नहीं हाे पा रही है. शहरी क्षेत्राें के घाटाें पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था प्रशासन कराता है लेकिन बड़ाैदा घाट पर ऐसा कुछ नहीं होता. स्थानीय लोगों के अनुसार इस बार अगर नदी में बैरेकेडिंग नहीं की ताे बड़ा हादसा संभव है.
गाेताखाेर की भी व्यवस्था करनी हाेगी. छठ व्रतियाें की सेवा में लगी महानगर विकास समिति के सुबाेध झा ने बताया कि 101 महिलाआें काे साड़ी-फल प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा सभी छठ व्रतियाें काे फल प्रदान किया जायेगा. छठ का व्रत पूरा के बाद लाैटनेवालाें काे समिति द्वारा दाेसा, दस हजार इडली, 15 हजार गाेलगप्पा के अलावा खीर-पुड़ी, चाय-बिस्कुट दिया जायेगा. बागबेड़ा में अस्थायी छठ घाट का निर्माण : बागबेड़ा कॉलाेनी में डेढ़ दर्जन अस्थायी छठ घाट बनाये गये है. इनमें चार घाटों को पक्का बनाया गया है. इसके अलावा प्लास्टिक लगाकर 6-7 अस्थायी घाट भी गड्ढा कर प्लास्टिक लगाकर पानी भरकर बनाये जाते है. कुंवर सिंह मैदान में दाे, नेहरु मैदान, वायरेल मैदान, लकड़िया मैदान, शहीद मैदान में सूर्य मंदिर आैर छठ घाट, बागबेड़ा गणेश पूजा मैदान, बागबेड़ा राेड नंबर चार में छठ घाट का निर्माण, लकड़िया मैदान में 1-1 छठ घाट बनाये गये है.
मुख्य बातें
बागबेड़ा इलाके में नदी जलस्तर बढ़ने से स्थिति काफी खराब
बड़ाैदा घाट, पत्थर घाट, कुसुम घाट हैं प्रमुख
1.5 छठ व्रती पहुंचते हैं.
ध्वनि यंत्र नहीं लगाने का संकल्प

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें