जमशेदपुर. बारिश और ठनका गिरने से से जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के कई ग्रामीण इलाकों में बीती रात से ब्लैक आउट रहा. मौसम खराब रहने के कारण फॉल्ट को ढूंढ़ने अौर उसे दुरुस्त करने में काफी वक्त लगा. शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के दिन सोनारी में 20 घंटे, मानगो में 12 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं रहने से एक लाख से ज्यादा की आबादी घंटों को परेशानी हुई, जिससे कामकाज प्रभावित बाधित रहा. वहीं मानगो के दस मुहल्ले में शुक्रवार शाम की जलापूर्ति बाधित रही.
Advertisement
मानगो समेत कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट, बारिश व हवा के कारण फॉल्ट ढूंढ़ने में परेशानी
जमशेदपुर. बारिश और ठनका गिरने से से जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के कई ग्रामीण इलाकों में बीती रात से ब्लैक आउट रहा. मौसम खराब रहने के कारण फॉल्ट को ढूंढ़ने अौर उसे दुरुस्त करने में काफी वक्त लगा. शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के दिन सोनारी में 20 घंटे, मानगो में 12 घंटे […]
आदित्यपुर : 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर उड़ा. गुरुवार की रात को (दीपावली के दिन) वज्रपात से आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक के समीप लगा 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया. इसके कारण ट्रांसफॉर्मर से जुड़े 213 घरों में अंधेरा रहा.
ठनका गिरने समेत अन्य तकनीकी कारणों से मानगो, सोनारी, नोवामुंडी समेत कई इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित है, मानगो में कार्यपालक अभियंता कैंप कर पेट्रोलिंग करवा रहे हैं. फॉल्ट को ठीक करके जल्द ही आपूर्ति शुरू किया जायेगा.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, जमशेदपुर
कहां क्या हुआ
1. सोनारी : पंचवटी नगर, ग्वाला बस्ती, टीलू भट्ठा, सीपी क्लब व आसपास के इलाके में बीती रात एक बजे से ब्लैकआउट, 11 केवी हाइटेंशन तार पर पेड़ गिरा, फॉल्ट को ठीक करने के घंटों बाद भी आपूर्ति नहीं हो सकी शुरू.
2. सुंदरनगर आरइ (रुरल फीडर) : 11 केवी डिस्क इंसुलेटर व इंसुलेटर पंक्चर, घंटों बिजली आपूर्ति ठप.
3. मानगो : 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन ठप, टीचर्स कॉलोनी समेत दस मुहल्ले में शुक्रवार सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक (12 घंटे) बिजली नहीं रहने से शाम की जलापूर्ति प्रभावित हुई. हालांकि बिजली में फॉल्ट दूर होने पर कुछ देर बाद बिजली आपूर्ति हुई, लेकिन करीब आधा घंटे बाद पुन: बिजली चली गयी.
4. घाटशिला : ब्रेकर फटने, चाकुलिया में साढ़े तीन घंटे, डुमरिया व मुसाबनी में अलग-अलग तीन घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित.
5. भुइयांडीह फीडर में लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बंद.
6. बिरसानगर पावर सब स्टेशन में फॉल्ट के कारण स्टेशन से जुड़े इलाके में ब्लैक आउट.
7. छोटा गोविंदपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में बिजली आपूर्ति घंटों बंद रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement